औरंगाबाद में 23 से 26 अगस्त तक बारिश के साथ - साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की है संभावना
Along with rain, there is a possibility of thunder and lightning in Aurangabad from August 23 to 26
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार राज्य में 22 से 26 अगस्त 2023 तक मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, मध्य प्रदेश, रायपुर, गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बना हुआ है ।इसका असर औरंगाबाद में 22 अगस्त से ही दिखाई देने लगी है, तथा 23 से 26 अगस्त तक बारिश के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पांच दिनों का दिनांक - 22, 23, 24, 25 तथा 26 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 33, 34, 32, 29 तथा 27 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27, 27, 26, 24 एवं 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
ज्ञात हो कि इसी संभावना को देखते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय औरंगाबाद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी लोगों को सलाह दी गई है, कि बारिश में अपने एवं अपने पशुओं को भी भीगने न दे। धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे, जिससे बारिश का पानी खेतो में जमा हो सके।
मौसम खराब होने पर अपने एवम् पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। सब्जियों में जलजमाव की स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें। मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें। कम बारिश होने के कारण जिन किसान भाईयों ने धान के फसल की रोपाई नही कर पाए है! उन्हें अब आकस्मिक फसल लगाने हेतु तैयारी करनी चाहिए।
-अजय कुमार पाण्डेय