जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष की मनमानी रवैया से उबकर जिला कमिटी के 15 नेताओ ने दिया सामूहिक रूप से इस्तीफा
बिहार सरकार द्वारा घोषित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन 20 सूत्री समिति की घोषणा पश्चात समिति में उचित लोगों को स्थान नहीं दिया.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जनता दल यूनाइटेड के मुख्य जिला प्रवक्ता व काराकाट लोक सभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड सांसद, महाबली सिंह के प्रतिनिधि, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू के साथ मिलकर जिला कमेटी के 15 नेताओ ने जदयू जिलाध्यक्ष एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व 10 वर्षों तक लगातार विधायक रह चुके अशोक कुमार सिंह के खिलाफ निर्णय लेते हुए सर्किट हाउस औरंगाबाद में शुक्रवार दिनांक - 20 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जिसमें उपस्थित सभी 15 नेताओ ने औरंगाबाद के जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष तथा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व 10 वर्षों तक लगातार विधायक रह चुके अशोक कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके मनमानी रवैया से अब हम लोग एक दम ऊब हो चुके हैं. इनका इतना अधिक मनमानी रवैया बढ़ा हुआ है, कि हम लोग अब बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी 15 जदयू नेताओ ने मौजूद पत्रकारों के समक्ष ब्यान देते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर - बारूण विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है. जहां विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, वीरेंद्र कुमार सिंह को सबसे अधिक मत प्राप्त हुआ था. लेकिन शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी को जमानत जप्त हो गया था.
साथ ही नबीनगर - बारुण विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही महत्वपूर्ण वृहत परियोजनाओं में शामिल नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड अंकोरहा तथा भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड खैरा में स्थापित है. इसके बावजूद भी जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने मनमानी रवैया अपनाते हुए बिहार सरकार द्वारा घोषित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन 20 सूत्री समिति की घोषणा पश्चात समिति में उचित लोगों को स्थान नहीं दिया. सिर्फ अपने नजदीकी लोगों को ही शामिल किया है. लेकिन नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के एक भी जनता दल यूनाइटेड के सच्चे सिपाही को 20 सूत्री की कमेटी में शामिल नहीं किया गया है.
इसलिए हम लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. तब उपस्थित पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आप लोग जिला कमेटी से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं? या जनता दल यूनाइटेड की पार्टी से भी? तब सभी एकजुट 15 नेताओ ने कहा कि जब तक औरंगाबाद में जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह रहेंगे.
तब तक हम लोग इनके साथ मिलकर काम नहीं करेंगे, और हम लोग अपने पार्टी जनता दल यूनाइटेड से नहीं, बल्कि जिला कमेटी से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि हम लोग काफी वर्षों से लगातार जनता दल यूनाइटेड के सिपाही हैं, और हम लोगों के गार्जियन माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी हैं.
माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने जब से बिहार का गद्दी संभाला है. तब से बिहार में काफी तीव्र गति से सभी क्षेत्रों में विकास भी हुआ है. इसलिए हम लोग पार्टी में रहकर ही एक कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे. हम लोग तो सिर्फ जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह की लगातार मनमानी रवैया से उबकर आज आप लोगों के साथ प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं, ताकि यह हम लोगों की सामूहिक आवाज आप लोगों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी के पास पहुंचे, और वर्तमान जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह को पद से हटाकर दूसरे जिलाध्यक्ष का चुनाव करावें. ताकि औरंगाबाद जिला में जनता दल यूनाइटेड की बिगड़ती स्थिति में सुधार हो.
इसके बाद उपस्थित सभी जदयू नेताओं ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह एक षड्यंत्र के तहत नबीनगर - बारूण विधानसभा क्षेत्र में जदयू को कमजोर करना चाह रहे हैं. फिर पार्टी नेताओं ने कहा कि नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई है.
इसलिए पार्टी नेताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए संयुक्त इस्तीफा में यह भी कहा गया है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक, अशोक कुमार सिंह एक षड्यंत्र के तहत नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में जदयू को कमजोर करना चाह रहे हैं.
पार्टी के पदों से इस्तीफा देने वालों में जनता दल यूनाइटेड के मुख्य जिला प्रवक्ता, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष, विभूति नारायण पाण्डेय, उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह, जदयू उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, महावीर प्रसाद कुशवाहा, जिला महासचिव, रणजीत सिंह, जिला सचिव, फारुख कैसर, जिला महासचिव, उदय पटेल जिला सचिव, मुकेश पटेल, सचिन नागेंद्र सिंह जिला महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता जिला सचिव, मुरारी रजक, जिला सदस्य विनोद सिंह, केदार यादव, जिला सचिव, जितेंद्र चंद्रवंशी तथा किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन मेहता सहित अन्य शामिल हैं.