भाजपा कार्यकर्ता चार दिसंबर को अंतिम संभव वोट डलवाकर ही विश्राम करें-पीयूष गोयल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के अंतिम दिन सभी 250 वार्डों में विजय संकल्प रोड शो के साथ संपन्न हुआ भाजपा का नगर निगम चुनाव प्रचार केजरीवाल दिल्लीवालों से अपनी सरकार के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो मैं अपील करता हूं कि चार दिसंबर को आप अधिक से अधिक मतदान कर दिल्ली की भ्रष्ट एवं अक्रमण्य केजरीवाल सरकार को पराजित करें-पीयूष गोयल केजरीवाल सरकार ने केंद्र की विकास एवं समाजिक योजनाओं के लाभ से दिल्ली की जनता को वंचित रखा है पर अब केंद्र सरकार बहुत तेजी से जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों को अच्छे मकान देने के लिए काम कर रही है-हरदीप सिंह पुरी जिस तरह से उत्तर प्रदेश वासियों ने भाजपा पर अपना स्नेह दिखाया है, उसी तरह दिल्ली में बसे यूपी वाले भी भाजपा पर स्नेह बरसाए और बदले में हम आपको दिल्ली की विकास की गारंटी देते हैं-केशव प्रसाद मौर्या

भाजपा कार्यकर्ता चार दिसंबर को अंतिम संभव वोट डलवाकर ही विश्राम करें-पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर। नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाओं एवं पदयात्राओं के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। दिल्ली को केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से जोड़ने के लिए चार दिसंबर के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया।  

आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, श्री अनुराग ठाकुर एवं श्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश भाजपा नगर निगम चुनाव संयोजक श्री आशीष सूद, सांसद डॉ हर्षवर्धन, श्री मनोज तिवारी, श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश साहिब सिंह, श्री हंसराज हंस एवं श्री भोला सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री कपिल मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह, एवं भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा मीडिया प्रभारी श्री यासिर जिलानी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

(केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस रिलीज पहले भेज दी गई है)

श्री पीयूष गोयल ने आज पांडव नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2 प्रीत विहार, पड़पड़गंज, शकरपुर एवं आईपी एक्सटेंशन में भव्य विजय संकल्प रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान श्री पीयूष गोयल के साथ वार्ड प्रत्याशी, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं जिला अध्यक्ष श्री विनोद बछेती भी रहे। जगह-जगह अनेक स्थानों पर स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. एवं मार्केट एसोसिएशन्स ने श्री पीयूष गोयल का अभिनंदन किया।

रोड शो के दौरान अपने संबोधन में श्री पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से अपनी सरकार के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो मैं अपील करता हूं कि चार दिसंबर को आप अधिक से अधिक मतदान कर दिल्ली की भ्रष्ट एवं अक्रमण्य केजरीवाल सरकार को पराजित करें।

उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों का भाजपा के प्रति जो उत्साह एवं रुझान देखने को मिल रहा है, वह कल्पना से भी अधिक है और उसी के विश्वास से मैं कह सकता हूं कि भाजपा लगातार चौथी बार नगर सेवा में लौट रही है।

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त विकासशील नेतृत्व के साथ चलने का मन बना चुकी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह चार दिसंबर को अंतिम संभव वोट डलवाकर ही विश्राम करें।

श्री हरदीप सिंह पुरी ने निलौठी, केशोपुर और झड़ौदा वार्डों में रोड शो करे और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार दिल्ली के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र की विकास एवं समाजिक योजनाओं के लाभ से दिल्ली की जनता को वंचित रखा है पर अब केंद्र सरकार बहुत तेजी से जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों को अच्छे मकान देने के लिए काम कर रही है।  

श्री आदेश गुप्ता ने पटेल नगर, बिजवासन एवं शास्त्री नगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े रोड़ शो किए और कहा कि जितना जन समर्थन भाजपा को नगर निगम के चुनावों में मिल रहा है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि हम अप्रत्यासित बहुमत के साथ पुनः निगम में सरकार बनाने जा रहे हैं।

श्री केशव प्रसाद मौर्या ने रोहतास नगर हर्ष विहार और जौहरीपुरी में किए रोड शो के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता खासकर यहां रह रहे उत्तर प्रदेश से आए लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आपने उत्तर प्रदेश में भाजपा पर अपना स्नेह दिखाया है, उसी तरह दिल्ली में भी बरसाएं और बदले में हम आपको दिल्ली की विकास की गारंटी देते हैं।

फरहान सिद्दीकी/इस्मा टाइम्स