मदनपुर थाना क्षेत्र में अंतर्राजीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
मदनपुर थाना क्षेत्र से ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 से सटे एच.पी. पेट्रोल पंप के पास से हुए 27 एयर कंडीशनर चोरी कांड का हुआ सफल उद्भेदन एवं 14 एयर कंडीशनर भी हुआ बरामद, चोरी की घटना को अंजाम देने मे प्रयुक्त एक ट्रक सहित दो साथी भी हुआ गिरफ्तार
औरंगाबाद: (बिहार) पुलिस - अधीक्षक, माननीया स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर औरंगाबाद, अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन करके राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 पर सक्रिय अंतर्राजिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. ज्ञात हो मामला है कि चोर गिरोह सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग - 02 में रेकी कर रोड के किनारे लगे ट्रकों से सटाकर अपने ट्रक को खड़ा कर ट्रक से तेल चोरी करना एवं ट्रक पर लदे चलंत सामान को चोरी कर लोकल एजेंट के माध्यम से सामानों को औने - पौने दाम में बिक्री कर दिया जाता है.
ज्ञात हो कि दिनांक - 31 मई 2024 को ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर - बी.आर.2एफ - 5387 के चालक रंजीत कुमार, पिता - रामेश्वर सिंह, पता - बिजहरा मठ, बिजाहरा, जिला - गया ने गया स्थित गोदाम से सासाराम स्टोर पहुंचाने के लिए कुल - 100 एयर कंडीशनर लेकर चला था. युक्त ट्रक से मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जी.टी. रोड से सटे हुए एच.पी. पेट्रोल पंप के पास से कुल - 27 एयर कंडीशनर चोरी कर लिया गया. जिस संबंध में आदित्य विजय लिमिटेड कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज के टंकित आवेदन आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त, ट्रक चालक रंजीत कुमार, ट्रक कंपनी मालिक मिथिलेश कुमार वर्मा एवं मालिक संजीत कुमार के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा - 379 के तहत् मदनपुर थाना कांड संख्या - 218 / 24 दिनांक - 01 जून 2024 प्रतिवेदित कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इस घटित घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, माननीया स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर औरंगाबाद, अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसके बाद टीम द्वारा वैज्ञानिक पद्धति एवं गुप्तचरों के सहयोग, टावर डंप इत्यादि तकनीकी सहायता के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उपरोक्त घटना में अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को घटना में प्रयुक्त किए गए ट्रक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए जाने के उपरांत अपराधकर्मी मोहम्मद शाहिद ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने साथी शहजाद, राशिद, आसिफ, मुरसलीन के साथ मिलकर इस घटना को कारित करने की बात स्वीकार किया. गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मी के निशानदेही पर चोरी किए गए एयर कंडीशनर में से 12 एयर कंडीशनर रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के अंदर पड़ने वाली काराकाट तथा गोडारी दोनो थाना बॉर्डर के पास स्थित जमुआ गांव से एवं 02 एयर कंडीशनर झारखंड राज्य अंतर्गत पड़ने वाली चतरा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव से बरामद किया गया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भी छापामारी की जा रही है. जिसकी सूचना विभागीय भी दी गई है, और समाचार प्रेषण पूर्व जब संवाददाता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर औरंगाबाद, अमित कुमार से मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर बातचीत की , तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि इस घटना से संबंधित मामले में एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर - यू.पी.14 एफ.टी. - 2610 तथा 14 एयर कंडीशनर को बरामद किया गया है, और शेष बच्चे 12 एयर कंडीशनर के संबंध में भी गिरफ्तार अपराध कमी ने स्वीकार किया है, कि मैं अपने उत्तर प्रदेश घर पर ले जाकर रख दिया हूं. यानी अपराध कर्मियों द्वारा मिलकर जितना एयर कंडीशनर गायब किया गया था. वो सारा का सारा एयर कंडीशनर बरामद हो गया है.
ध्यातव्य हो कि इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर औरंगाबाद, अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मदनपुर, राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह अनुसंधान कर्ता मदनपुर थाना कन्हाई सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मदनपुर थाना, सुशील कुमार चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक मदनपुर थाना, मनोज कुमार, महिला सिपाही - 1143 सशस्त्र बल मदनपुर थाना, कविता कुमारी, सिपाही - 1110 सशस्त्र बल मदनपुर थाना, रंजय पासवान, सिपाही - 138 सशस्त्र बल मदनपुर थाना, संजय कुमार, सिपाही - 1924 राजेश कुमार, सिपाही - 1880 अजीत यादव, चा. सिपाही / 72 शिवकुमार, चा. गृह - 181861 पंकज कुमार शामिल रहे. ज्ञात हो कि इस कांड से संबंधित मामले में पूर्णिया जिला अंतर्गत पड़ने वाली कसवा थाना क्षेत्र के कदवा निवासी मोहम्मद शाहिद, पिता - स्वर्गीय गरबू एवं रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र में पड़ने वाली जमुआ गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह, पिता - विश्वनाथ सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
ज्ञात हो कि जब संवाददाता ने सामाचार प्रेषण पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर औरंगाबाद, अमित कुमार के मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर इसी घटना से संबंधित मुद्दे पर बात किया था. तब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02 सदर, औरंगाबाद ने बातचीत के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि जी.टी. रोड पर अपराध कर्मी द्वारा जो तेल का चोरी किया जाता है. उस तेल का हेरा फेरी रोहतास जिला अंतर्गत पड़ने वाली काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह के घर से ही किया जाता है, और फिलहाल चोर इन्हीं के घर पर रह रहे थे, तथा ट्रक भी इनका अपना है.
ध्यातव्य हो कि इस कांड में शामिल अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत मुजफ्फरनगर जिला के अंदर पड़ने वाली रतनपुरी थाना क्षेत्र के बमबाड़ा निवासी मोहम्मद शहजाद, पिता का नाम ना मालूम, उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत मेरठ जिला के अंदर पड़ने वाली सरधाना थाना क्षेत्र के हरा निवासी राशिद, पिता - सतार, उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत मेरठ जिला के अंदर पड़ने वाली थाना का नाम ना मालूम जेई निवासी आसिफ, पिता का नाम ना मालूम तथा उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत मुजफ्फरनगर जिला के अंदर पड़ने वाली पड़ने वाली रतनपुरी थाना क्षेत्र के बमबाड़ा निवासी मुरसलीन, पिता का नाम ना मालूम अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु अभी पुलिस की छापामारी जारी है.
ध्यातव्य हो कि इस घटित घटना में अपराध कर्मियों द्वारा जो एयर कंडीशनर गायब किया गया है. वह एयर कंडीशनर औरंगाबाद स्थित आदित्य विजन शो रूम का है. जिसका रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम में भी शो रूम है, और गोदाम गया में है. जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 02, सदर औरंगाबाद, अमित कुमार ने संवाददाता से मोबाइल पर हुई बातचीत के क्रम में ही समाचार प्रेषण पूर्व दिया है.
by अजय कुमार पाण्डेय