मानव तस्करी, गुमशुदा बच्चे पोक्सो से संबंधित एकदिवसीय ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण, कार्यशाला का किया गया आयोजन

मानव तस्करी, गुमशुदा बच्चे पोक्सो से संबंधित एकदिवसीय ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण, कार्यशाला का किया गया आयोजन
Superintendent of Police, Aurangabad Swapna G Meshram

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, मु0 - 01 के नेतृत्व में सोमवार दिनांक - 08 मई 2023 को बचपन बचाओ आंदोलन तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन (के0 एस0 सी0 पी0 ) के सहयोग से मानव तस्करी /गुमशुदा बच्चे / पोक्सो से सम्बंधित एक दिवसीय ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में किया गया. जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम औरंगाबाद द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सभी थाना के थानाध्यक्ष एवं थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी इत्यादि भी शामिल हुए.