मिलन समारोह कार्यक्रम से पूर्व संपन्न हुआ लोजपा (रामविलास) का जिला समीक्षा बैठक
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) मुख्यालय स्थित बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, सोनू सिंह के आवास पर औरंगाबाद प्रभारी मंत्री, राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रह चुके, मनोज कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव एवं कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, सरुण पासवान, महिला सेल जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मार्कंडेय त्रिवेदी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान, औरंगाबाद पार्टी जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, महेंद्र पासवान, वरीय उपाध्यक्ष, सुरेश पासवान, रणधीर पासवान, जिला उपाध्यक्ष, संजय पासवान, औरंगाबाद सदर प्रखंड अध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह, गोह प्रखंड अध्यक्ष, आर्य जी, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष समेत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समस्त कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ही गुरुवार दिनांक 25 अगस्त 2022 को एक जिला समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि शुक्रवार दिनांक 26 अगस्त 2022 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान का जो मुख्यालय औरंगाबाद में मिलन समारोह कार्यक्रम होना हैं.
उसकी तैयारी एक सिस्टम के तहत कैसे किया जाए. इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद प्रभारी, राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे पार्टी के पुराने साथी थे.
मिलन समारोह कार्यक्रम में उनका पार्टी की ओर से स्वागत होगी.इसके बाद बिहार सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि देखिए अब तो हम क्या कहें? बदहाली है बिहार की, कि कैसे लोगों के हाथों में चाबी है. जिनको अपनी कुर्सी प्यारी है. लोग प्यारे नहीं हैं. एस0डी0ओ0 ने इसी पटना में बैठकर लाठी चार्ज किया. आप ही लोगों ने खबर को दिखाया. हम लोगों ने भी खबर को देखा. जिस रवैया और विधानसभा में नीतीश जी और उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी बाबू कहते हैं कि नौजवानों के लिए जो करना होगा, हम करेंगे.
कुछ दिन पूर्व सरकार बनने से पहले यही तेजस्वी यादव जी हैं. पटना में क्या नहीं कहा? समय नजर आया, सता नजर आया. तब सब भूल गए. इसी तरह बिहार की जनता और नौजवान साथी उनको बताएंगे, कि भूलने का मतलब क्या होता है? इसके बाद जब संवाददाता ने औरंगाबाद प्रभारी से सवाल पूछा कि आप औरंगाबाद के संबंध में अपनी पार्टी के लिए क्या कहना चाहेंगे? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि औरंगाबाद को मैं बहुत दिनों से जानता हूं.
हमारा यहां काफी पुराना लगाव है. हमारा ननिहाल, ससुराल सब कुछ औरंगाबाद जिला में ही है. यहां के लोग तथा यहां के प्रति हम भी 2007 से ही पार्टी में है, और हम लोगों के माननीय मंत्री, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के साथ भी हम लोगों ने मिलकर काम किया. आज हमारे पुराने कई कद्दावर साथी नहीं है.
जो आज नहीं आते हैं पार्टी में. औरंगाबाद जिला बहुत ही अच्छी जिला है, और हमारा यहां पकड़ भी बहुत अच्छी है, और पार्टी की पकड़ बराबर रहेगी. इसके बाद बिहार विधानसभा में विगत कुछ माह पूर्व विपक्ष के साथ भी जो सरकार ने एक्शन लेते हुए कारवाई कराया था. उस पर भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद प्रभारी, राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिनके साथ बिहार विधानसभा में घटना घटी. आज वही साथ है. इनको तो सिर्फ सत्ता चाहिए. उनको तो सुख चाहिए. उनको तो डर है कि हम सत्ता में नहीं रहेंगे, तो हमारा क्या होगा? और ये बिहार की जनता को हमको बताने की आवश्यकता नहीं है. 15 साल पूर्व लालू जी ने क्या किया था? क्यों इतने दिनों से अंदर है? तब उपस्थित संवाददाताओं ने पूछा कि वर्तमान जो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई गई है.
इसके संबंध में आप क्या कहना चाहेंगे? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों को मजबूरी है. इसलिए पुनः गठबंधन करके बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. कहते थे पहले लोग, कि हम लोग तो जे0 पी0 आंदोलन से है. हम लोग पुराने साथी हैं, और आ गए. अभी तो नीतीश जी का भाषण हुआ. कुछ दिन पहले ही बोले थे अभी. शायद उसी दिन बोले थे. जिस दिन राबड़ी जी के पास गए थे, कि अब हम लोग अपने पुराने घर में आ गए. इसलिए इन लोग तो पब्लिक को मूर्ख बनाते हैं. बिहार की जनता को मूर्ख बनाते हैं. यहां के नौजवानों को भविष्य खराब करने के लिए बैठे हुए हैं.
तब संवाददाता ने औरंगाबाद जिला प्रभारी से सवाल पूछा कि आने वाले दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एन0डी0ए0 गठबंधन के साथ होगी, या महागठबंधन के साथ? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपनी काम करेगी. हमारी पार्टी अपने दम पर बिहार में खड़ी है. अपने दम पर 25 लाख वोट पायी है, और आज के डेट में 6% वोट लोक जनशक्ति पार्टी अपने दम पर रखी है.
आदरणीय, चिराग पासवान से आज के दो दिन पहले ही पत्रकार बंधु ने सवाल पूछा था कि आप क्या करेंगे? तब उन्होंने सीधा बोला कि हम अपनी पार्टी को खड़ा करेंगे. हम अपने पार्टी के साथ हैं. जो हमारे पार्टी की नीति और बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ समझौता करेगा. हमारे नीतियों का साथ देगा. मैं उसी के साथ रहूंगा. वही बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, सोनू सिंह ने भी उपस्थित मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रमोद कुमार सिंह हमारे गार्जियन भी है. पूरा जिला शहर व जिला भी जानता है.
प्रथम बार सन् 2015 में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर ही चुनाव लड़े थे. सन् 2020 में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही प्रमोद कुमार सिंह ने चुनाव लड़कर कम अंतर से हारे थे. समाजसेवी भी हैं. वही प्रदेश सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी रह चुके, मनोज कुमार सिंह ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान जी शुक्रवार को औरंगाबाद में आ रहे हैं. इससे अच्छी बात और क्या होगी.
इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर कार्यक्रम सफल बनाना चाहिए. पार्टी में कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता ऐसा काम न करें, जिससे औरंगाबाद में मिलन समारोह कार्यक्रम की कोई बदनामी हो. कोबितारे सिस्टम से ही करें, बेहतर होगा. साथ ही प्रदेश सचिव, मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक कार्यक्रम में उपस्थित संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में कोई भी हो. लेकिन पार्टी की नीति और नियत दोनों को देखते हुए ही साथ रहना चाहिए. हमारी पार्टी का सिद्धांत ही है कि सभी लोगों को समान अधिकार देती है. इसके अलावे कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने लोगों ने भी अपना अपना पक्ष रखा.