जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा लगाए गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार राज्य अंतर्गत पड़ने वाली जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, औरंगाबाद द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद जिले की 50वाँ स्थापना दिवस समारोह के पावन अवसर पर शुक्रवार दिनांक - 27 जनवरी 2023 को पहले चरण में रफीगंज प्रखंड अंतर्गत गायत्री प्रज्ञापीठ पोगर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मोतियाबिंद के कुल - 99 एवं नखुनें के 09 मरीजों का चयन किया गया. इस शिविर में कुल - 257 मरीजों को आंख जांच की गई. जिनके आँखों में थोड़ी बहुत समस्या थी. उन्हें निःशुल्क दवा एवं चशमें का वितरण किया गया, जबकि मोतियाबिंद से प्रभावित चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन अखण्ड ज्योति नेत्र चिकित्सालय मस्तीचक छपरा में कराया जाएगा.
शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि गणपत सिंह, सहायक प्रबंधक ट्रस्टी, जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, औरंगाबाद नवनीत कुमार, कोषाध्यक्ष गायत्री शक्तिपीठ जम्होर, रामध्यान साहू, उप जोन समन्वयक सासाराम, नीरज कुमार सिंह एवं डॉक्टर अर्जुन कुमार तथा अखंड ज्योति अस्पताल मस्ती चक छपरा, उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा जो आयोजन किया जा रहा है. वह काफी सराहनीय है. गायत्री परिवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. सरकार के स्तर से भी इस तरह का प्रयास किया जाता है. लेकिन हर व्यक्ति तक ये सुविधा नहीं पहुंच नहीं पाती है.
वहीं नवनीत कुमार ने कहा कि शिविर में चयनित मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है. उन्हें लाने, पहुंचाने, ठहरने तथा खाने - पीने की भी व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर गायत्री प्रज्ञापीठ पोगर (रफीगंज) के देवालय प्रबंधन समिति के कपिलदेव पाल, दिलिप खत्री, सनोज ठाकुर, रधुनंदन प्रजापति, शिवपूजन साव, सुरेन्द्र शर्मा, रामबल्लम प्रसाद एवं महिला मंडल की ममता देवी सहित अन्य बहनों के साथ रफीगंज गायत्री परिवार परिजन भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में शनिवार दिनांक - 28 जनवरी 2023 को प्रातः 08 : 00 बजे से नवीनगर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत भवन चरण में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा. जिसकी जानकारी उप जोन समन्वयक सासाराम, नीरज कुमार ने दी है.