सपने कार्यक्रम के तहत योग्य राजमिस्त्री व अधिकृत विक्रेताओं को कंपनी अधिकारियों द्वारा उपहार देकर डेहरी ऑन सोन में किया गया सम्मानित
अजय कुमार पाण्डेय / प्रमोद कुमार सिंह :
डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ) ऐसे तो बाजारों में कई कंपनियों के द्वारा तैयार की गई सीमेंट प्रत्येक स्थानों पर बिकती ही है. मकान निर्माण करने वाले राजमिस्त्री भी अपने अपने योग्यता अनुसार मकान मालिकों को भी सीमेंट खरीदने के लिए सलाह देते ही हैं, या मकान निर्माण कराने वाले मकान मालिक भी अपने सुविधा के अनुसार बाजारों में बिक रहे कई कंपनियों के सीमेंट में से किसी एक कंपनी का चयन कर सीमेंट खरीद कर अपना मकान निर्माण कराते ही हैं. लेकिन प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट कंपनी द्वारा भी समय समय पर अपने प्रशिक्षित अधिकारियों को विभिन्न जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में भेज भेज कर लगातार प्रशिक्षण दिलवा रही है, जिससे किसी भी सीमेंट कंपनी को मार्केट में जोरदार टक्कर दी जा सके. इसीलिए प्रिज्म सीमेंट ने सपने नाम की एक बेहतरीन योजना भी चलाई है, जिससे प्रिज्म सीमेंट का मकान में अधिक से अधिक उपयोग कराने वाले ऑथराइज्ड डीलर / डिस्ट्रीब्यूटर या राजमिस्त्री को भी योग्यता अनुसार काम करने के पश्चात समय समय पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी करती है, ताकि उनका अपना घरेलू उपयोगी सपना भी साकार हो सके.
इसी योजना के तहत प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को बिहार राज्य अंतर्गत रोहतास जिला के अंदर पड़ने वाली व देश भर में चर्चित डालमियानगर फैक्ट्री के नाम से मशहूर डेहरी ऑन सोन शहर स्थित पानी टंकी के समीप एक निजी होटल में ऑथराइज्ड डीलर / डिस्ट्रीब्यूटर व राजमिस्त्री को आमंत्रित कर बेहतर प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट के लिए रोहतास जिला या औरंगाबाद जिला यानी कि दोनों जिला में योग्यता अनुसार बेहतर कार्य करने वाले सभी अधिकृत डीलर / अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर व लगभग 120 राजमिस्त्री को भी उपहार के रूप में अच्छी क्वालिटी की कई सामान देकर सम्मानित किया गया. इसलिए कंपनी की ओर से शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले के बाद सभी लोग काफी उत्साहित भी दिखें.
ध्यातव्य हो कि इस आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम में प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट कंपनी की ओर से अधिकारियों में शामिल रीजनल टेक्निकल हेड संजीत कुमार, डेहरी ऑन सोन टेक्निकल अधिकारी शिवम साह, ब्रांच टेक्निकल हेड सूरज पाण्डेय एवं क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी सर्वजीत पाण्डेय ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को बारी बारी संबोधित कर बेहतर प्रशिक्षण भी दिया.
इसके अलावे आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट कंपनी की ओर से ही नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कराने हेतु भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी काफी सहयोग किया. इस नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी लोगों को बारी बारी से ब्लड प्रेशर एवं वजन चेक किया गया.
ध्यातव्य हो कि कार्यक्रम समाप्ति पश्चात जब संवाददाता ने कंपनी के अधिकारियों में शामिल टेक्निकल हेड शिवम साह, ब्रांच टेक्निकल हेड सूरज पाण्डेय, रीजनल टेक्निकल हेड संजीत कुमार एवं क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी सर्वजीत पाण्डेय सभी लोगों की मौजूदगी में ही सवाल पूछा कि बाजारों में तो कई कंपनीयों के सीमेंट बिक रहे हैं?
सभी कंपनी अपने अपने दावे भी करते हैं, कि मेरे कंपनी का ही सीमेंट सबसे अच्छी क्वालिटी की है, तो फिर ऐसी परिस्थिति में कोई भी ग्राहक आपके ही कंपनी का सीमेंट क्यों खरीदेगी? तब प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड सीमेंट कंपनी के समस्त अधिकारियों ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बारी बारी से कहा कि यह सवाल आपने बहुत ही अच्छा पूछा.
इसलिए आपको सबसे पहले तो मैं जानकारी दे देना चाहता हूं, कि मेरा कंपनी प्रिज्म चैंपियन सीमेंट, प्रिज्म प्लस सीमेंट एवं डयूराटेक सीमेंट तीन नामों से सीमेंट तैयार करके बाजारों में बेचती है. जो बेहतरीन क्वालिटी की सीमेंट है. खासकर मकान ढलाई के मामले में हमारी प्रिज्म सीमेंट कंपनी का ड्यूराटेक सीमेंट बहुत ही बेहतरीन सीमेंट है. जो ताजा, मजबूती देने वाली एवं काफी टिकाऊ भी है, क्योंकि मकान निर्माण में काम करने वाले राजमिस्त्री व अपने ग्राहकों के सुझाव पर ही समय समय पर हमारी कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीमेंट तैयार की, जिसमें हमारी कंपनी सीमेंट तैयार करने के लिए एक साइज की पत्थर के बजाय मिक्स पत्थर का इस्तेमाल कर सीमेंट तैयार करती है, क्योंकि यदि एक साइज के पत्थर से कोई भी सीमेंट तैयार किया जाता है, तो उसमें गैप की मात्रा अधिक होती है.
लेकिन जब मिक्स पत्थर से सीमेंट तैयार की जाती है, तो उसमें ढलाई के वक्त बीच में गैप की मात्रा नहीं होती है. यदि एक साइज की पत्थर से कोई भी सीमेंट तैयार किया जाएगा, और मकान ढलाई के वक्त उस में गैप की मात्रा होगी. तब ऐसी परिस्थिति में राजमिस्त्री उसमें गैप को भरने के लिए बालू का उपयोग अधिक करेंगे. नतीजा होगा कि मकान ढलाई में सीमेंट जैसी वह गुणवत्ता नहीं रह जाएगी, और मकान की ढलाई कमजोर होगी.
साथ ही हमारी कंपनी चूना पत्थर की मात्रा भी 75% तक बढ़ा दी है, ताकि कोई भी मकान निर्माण करने के बाद काफी टिकाऊ हो. सीमेंट का मुख्य मजबूती चुना पत्थर से हीं होता है. इसलिए हम लोग भी आपके माध्यम से अपने समस्त राजमिस्त्री व ग्राहकों को भी पूर्ण भरोसा दिलाना चाहते हैं, कि बिना संकोच के प्रिज्म सीमेंट के कोई भी उत्पाद खरीद कर अपने मकान में उपयोग करें, क्योंकि जिस सीमेंट में चूना पत्थर का उपयोग अधिक होता है. उतना ही वह सीमेंट काफी कारगर भी होता है. इसलिए मेरा कंपनी चुना पत्थर का उपयोग सभी कंपनियों से अधिक करती है.