लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे लोजपा की प्रेस वार्ता में औरंगाबाद

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष एक प्रेस वार्ता की

लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे लोजपा की प्रेस वार्ता  में औरंगाबाद

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के  राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद शर्मा शनिवार दिनांक - 21 जनवरी 2023 को मुख्यालय स्थित प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवास पर पहुंचे. जहां पार्टी के उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी भरपूर स्वागत किया. साथ ही औरंगाबाद पहुंचे अपने अतिथि को प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अंग वस्त्र प्रदान कर, माला पहनाते हुए स्वागत किया. इसके बाद बारी-बारी से उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी माला पहनाकर स्वागत किया. तत्पश्चात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष एक प्रेस वार्ता भी की.

इसी प्रेस वार्ता के दौरान  राष्ट्रीय महासचिव, डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को सत्ता में भागीदार बनाने के लिए कृत संकल्प हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान ने एक कार्य योजना तैयार किया है, जिसमें गरीबों को, वंचितों को, पिछड़ों को, अति पिछड़ों को, दलितों को सत्ता और संपत्ति में पुनर्स्थापित करने की योजना है. समाज का एक तबका भी यदि वंचित रह जाता है, तो विकास संभव नहीं है. ये समझ हमारे नेता चिराग पासवान जी का है.

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, भीमराव अंबेडकर, ज्योति राव फूले, कर्पूरी ठाकुर, रामविलास पासवान इन सभी लोगों ने जो सामाजिक आंदोलन चलाया. उसको भुलाया नहीं जा सकता है. देश के लिए आज भी कवच है. हम लोग ऐसे महापुरुषों को ना सिर्फ उनको जयंती मनाते हैं. ना सिर्फ उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं, बल्कि उस दिन एक बड़ा कार्ययोजना भी तैयार करके हम लोग घोषणा करते हैं, और पूरे साल पार्टी उस कार्य योजना पर काम करती है.

कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती समारोह हम लोग पूर्व संध्या पर 23 जनवरी को गर्दनीबाग ( पटना ) में गेट पर एक बड़ा लाइब्रेरी है. उसका एक बड़ा मैदान है. वहीं मना रहे हैं. राजनीति, आज की राजनीति जो शुरू किया है. हमारे मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी ने. वो पद लोलुप राजनीति का एक छाप बन गया है. किसी भी तरह से मुख्यमंत्री के कुर्सी में बरकरार रहे. इसके लिए ना तो उनके पास कोई नीति है? ना ही सिद्धांत? 

हमारी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में एक रोडमैप तैयार किया है. कार्य योजना तैयार किया है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान ने समाज के गरीब तबका के लोगों के लिए, दलितों के लिए, वंचितों के लिए, अति पिछड़ों के लिए, पिछड़ों के लिए, ऊंची जाति के गरीबों के लिए, सबके लिए एक कार्य योजना तैयार किया है, और उस कार्य योजना पर हमारी पार्टी काम कर रही है, और हमारा मिशन है, कि 2025 में हम चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाएं, और इसी पर हम सब काम कर रहे हैं. 23 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जी का पुण्यतिथि पूर्व संध्या पर हम लोग मना रहे हैं. उसमें भी हम सभी साथियों से आने का न्योता दे रहे हैं.