सनातन धर्म से भटके हुए लोगों को कराया गया घर वापसी

People who strayed from Sanatan Dharma were made to return home

सनातन धर्म से भटके हुए लोगों को कराया गया घर वापसी
return-home-in-sanatan-dharma

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) देव प्रखंड अंतर्गत अजब बिगहा (भुइयाँ बिगहा) में धर्म जागरण मंच द्वारा प्रान्त संयोजक, अरुण कुमार, भाजपा जिला मंत्री आलोक कुमार सिंह, धर्म जागरण मंच जिला संयोजक, अजीत कुमार सिंह, परियोजना प्रभारी, संतोष पाण्डेय, स्थानीय निवासी बिजेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के तहत समाज से भटके हुए लोग जो अपनी गलती की वजह से सनातन धर्म से विमुख हो गए थे. उन्हें सरस्वती शिशु मंदिर देव के प्रधानाचार्य, ज्ञानेश कुमार पाण्डेय एवं देव सूर्य मंदिर के पुजारी, राजेश कुमार पाठक द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के तहत विधिवत भगवान श्री राम एवं माता सबरी की पूजा करवाकर घर वापसी करा दिया.

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री, आलोक कुमार सिंह ने सभी लोगो को नियमानुकूल तरीके से पैर प्रच्छालन कराकर सनातन धर्म के तहत घर अपने वापस होने पर स्वागत भी किया. तत्पश्चात भाजपा जिला मंत्री, आलोक कुमार सिंह ने घर वापस हुए सभी लोगों से अपने धर्म, संस्कृति की रक्षा करने हेतु आग्रह भी किया. भाजपा जिला मंत्री ने अपने संदेश में सभी लोगो से कहा कि हमारी सनातन धर्म की संस्कृति काफी विशाल है. हम लोग सभी वर्गों के साथ मिलकर पहचान बनाकर अपनी श्रेष्ठता साबित किए हुए हैं. किसी अमीर का घर हो, या गरीब का घर. उनके घर किसी प्रकार के मांगलिक कार्यो में कुल देवता को जगाने के लिये रविदास समाज के लोग ही ढोल बजाकर कुलदेवता को जगाते है.

पुरातन काल मे प्रसव क्रिया के दौरान रविदास समाज की माताएँ, बहने नार काटने से ले कर स्तनपान तक का काम भी शुद्धता से करती रही हैं. स्वयं भगवान श्रीराम भी माता सबरी का जूठा बैर खाए हैं. उनकी कुटिया तक खाली पांव चलकर गए. केवट समाज को गले लगाए. वनों में रहने वाले वनवासी बाली, सुग्रीव, जामवंत, हनुमान को भी अपना सहचर बनाया. हमारी महिलाएं जिनका आँचल सबसे पवित्र माना गया है, प्रायः सभी वर्ग के महिलाएँ घर के मांगलिक अवसर पर रविदास समाज को ही जो व्यक्ति ढोल बजाने आते है. उनका पूजन अपनी आँचल से ही करती है.

हमे गर्व है कि हमारी सनातन धर्म की संस्कृति इतनी महान है, और हम सब इस संस्कृति में जन्म लिए हैं. जिस प्रकार देश की रक्षा के लिये लोगो ने अपना बलिदान दिया है. उसी प्रकार हम सबो को अपनी संस्कृति की भी रक्षा करनी चाहिए. इस कार्यक्रम में सुरेंद्र चौधरी, रमेश राम, बुधन रिकियासन, नरेश रिकियासन, राजाराम रिकियासन, यदुनंदन, प्रवेश, भुनेश्वर, शौखिन, रामचंद्र, धनकेश्वरी देवी, सुगिया देवी, राजो देवी, लक्ष्मनिया देवी, मुनवा देवी, माधुरी देवी, सोनिया देवी, मानती देवी, राजन्ति, तेतरी, खदेरनी, जितनी, राजरनिया, विकास, कैलाश, मनोरमा, नगीना, रौशन, चिंटू, अशोक, संजय, मनोज, लखन सहित कुल - 115 लोगो ने घर वापसी किया. घर वापसी कार्यक्रम पर सभी लोगों ने सामूहिक हवन पूजन कर प्रसाद भी वितरण किया. जिसकी जानकारी भाजपा के जिला मंत्री आलोक कुमार सिंह ने संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.