मोहम्मदगंज बराज उत्तर कोयल नहर के कार्यपालक अभियंता से औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने की फोन पर बात
मोहम्मदगंज बराज उत्तर कोयल नहर के कार्यपालक अभियंता से किसानों के खेत में पानी नहीं मिलने के कारण हो रही समस्या से संबंधित मुद्दे पर औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने की फोन पर बात
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने मोहम्मदगंज बराज उत्तर कोयल नहर के कार्यपालक अभियंता से किसानों के खेतों में पानी नहीं मिलने के कारण हो रहे समस्या को लेकर फोन पर बात की, और समस्या से अवगत कराया.कार्यपालक अभियंता ने सांसद के निर्देश पर जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मदगंज बराज से 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ रहे है. जो सोमवार दिनांक - 31 जुलाई को रात तक औरंगाबाद जिले के किसानों के खेत में पानी पहुंच जाएगा. 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद और भी पानी छोड़ा जाएगा.
सांसद ने कहा कि इस बार औसत के मुकाबले आधी बारिश भी नहीं हुई है. बहुत कम बारिश होने के कारण धान की रोपनी पूरी तरह से प्रभावित हुई है. जिससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है.इस पानी से उत्तर कोयल नहर से लाभांवित होने वाले किसानों को लाभ होगा, और किसान अपने खेत का सिंचाई कर सकेंगे.
सांसद द्वारा किए गए सराहनीय और महत्वपूर्ण कार्य के लिए जिले के किसानों ने भी सांसद के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह ने दी है.