नशा मुक्ति अभियान को सपोर्ट करने के लिए मुंबई से आए बॉलीवुड एक्टर एंड कॉमेडियन जूनियर महमूद

Bollywood actor and comedian Junior Mehmood came from Mumbai to support the de-addiction campaign

नशा मुक्ति अभियान को सपोर्ट करने के लिए मुंबई से आए बॉलीवुड एक्टर एंड कॉमेडियन जूनियर महमूद
Bollywood actor and comedian Junior Mehmood came from Mumbai to support the de-addiction campaign

जामिया नगर, ओखला : हालही में समाज सुधार ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को सपोर्ट करने के लिए मुंबई से जूनियर महमूद बॉलीवुड एक्टर एंड कॉमेडियन जामिया नगर के ओखला पहुंचे. जूनियर महमूद साहब ने समाज सुधार ट्रस्ट की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं तन मन धन से आपके साथ हूं. इस नशा मुक्त अभियान को और भी आगे तक बढ़ाए और लोगों को जागरूक करें ताकि समाज को नशे से बचाया जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि सगीर अब्बास साहब बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उनकी टीम को मेरी तरफ से बहुत-बहुत मुबारकबाद. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को कहा कि मैं चाहता हूं कि आप सब लोग समाज सुधार ट्रस्ट से जुड़े हैं और इनको हर तरह का सहयोग दें. जब आप उनका सहयोग करेंगे तो यह आगे बढ़कर और भी अच्छा काम करेंगे.आपके बच्चों को आपके परिवार को नशे से बचाएंगे. मैं सबसे गुजारिश कर रहा हूं कि आप लोग तन मन धन से समाज सुधारक को मजबूत बनाएं और डोनेशन जरूर दें. मैं तो मुंबई रहता हूं कभी आया कभी नहीं आया, मगर आप लोग यहीं रहते हैं, नजदीक में रहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों का सहयोग रहेगा तो समाज सुधार ट्रस्ट हर तरह के जिस तरह से मैं यूट्यूब और फेसबुक पर देखता हूं और भी मैं लोगों से बोलता हूं कि समाज सुधार ट्रस्ट बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. चाहे वह नशा मुक्ति हो, चाहे वह ट्रेफिगर बैलेंस हो, चाहे वह क्राइम के खिलाफ कुछ भी हो, जैसा के कोचिंग सेंटर, सिलाई सेंटर, मेडिकल कैंप, सर्दियों में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े देना हो.

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन में भी समाज सुधार ट्रस्ट ने बहुत ही बड़ा काम किया था. मैं हमेशा इनकी टच में रहता हूं, आप भी प्लीज प्लीज समाज सुधार ट्रस्ट को सपोर्ट करें. डोनेशन दें और मैं भारत सरकार से भी अपील करूंगा कि इन्हें एक नशा मुक्त केंद्र बना कर दिया जाए. जो

उन्होंने आगे कहा कि मैं जूनियर महमूद मुंबई राजस्थान झुंझुनू के मशहूर गायकार जाकिर अब्बासी अपने गीतों से लोगों को नशे के बारे में समझाने की कोशिश की. नशा ना करें, नशा जानलेवा होता है. मजहर अब्बासी सिंगर पुरानी दिल्ली से आकर अपने गीतों से लोगों को समझाने की कोशिश की.

इस प्रोग्राम में दूर-दूर से लोग आए और नशे के बारे मेंजो program था उसको देखा और सराहा की. ज्ञात हो पिछले 6 सालों से समाज सुधार ट्रस्ट नशे के ऊपर काम कर रहा है और आज एक बहुत बड़ी पहचान बनाई है. 

आज ओखला नहीं, पूरी दिल्ली में नशा ना करने की जो मुहिम चलाई है वह बहुत ही कारगर हुई. इससे काफी लोग अपने बच्चों को समझा रहे हैं और उनका ख्याल भी रख रहे हैं.तभी

जूनियर महमूद साहब ने 6 साल पहले समाज सुधार ट्रस्ट की वीडियो फेसबुक पर देख कर संपर्क किया और हमेशा वह बातचीत करते रहे हैं.उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जब भी दिल्ली आऊंगा तो आप एक प्रोग्राम रखना यह जो नशा चल रहा है इसे कैसे रोका जाए. 

नशे के बढ़ते हुए चलन से समाज में अशांति और घरेलू हिंसा में इजाफा हो रहा है. इसे कैसे रोका जाए, आप लोगों के सहयोग की बहुत जरूरत है ताकि हम अपने समाज को नशे से बचा सकें. समाज सुधार ट्रस्ट की पूरी टीम बहुत मेहनत करती है. सराहनीय कार्य कर रही है और यह टीम बधाई के पात्र भी है.

-Moin Ahmed Khan