सीरिया के पीड़ितों की दवा और गरम कपड़ों से मदद करना चाहिए : एडवोकेट इरशाद अहमद
Syria's victims should be helped with medicines and warm clothes: Advocate Irshad Ahmed
नई दिल्ली, 14 फरवरी 2023 : सुप्रीम कोर्ट के इरशाद अहमद एडवोकेटऔर पूर्व अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन दिल्ली, मौजूदा अध्यक्ष मुदस्सीर हयात और मिस्बाह तारिक एग्जीक्यूटिव मेंबर ने सीरिया के एंबेसडर डॉक्टर बसम सैफुद्दीन अल खातिब और बरस सुलेमान थर्ड सेक्रेट्री से सीरिया एंबेसी दिल्ली मैं मुलाकात की इस मुलाकात में इरशाद अहमद ने सीरिया में आए जलजले और उस से हुए नुकसान के साथ होने वाली मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ में इस दुख में उनके साथ हर कदम साथ रहने का विश्वास दिलाया .सीरिया के एंबेस्डर ने हालात के बारे में अवगत कराया साथ में यह भी बताया कि वहां पर कम से कम 150000 लोग बेघर हो गए है . अलीपो मैं अकेले एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और 20,000 के आसपास लोग जान दे चुके.
ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त दवाओं की और गर्म कपड़ों की है, साथ साथ मशीन टूल्स और जेसीबी में काम आने वाले कई उपकरणों की भी वहाँ आवश्यकता है. एंबेसडर ने बताया कि वहां पर बहुत सारे लोग बेघर हो गए हैं और सर्दी का जमाना है ऐसे में सर्दी के कपड़े कंबल और बाकी चीजें बहुत जरूरी हैं.
इस अवसर पर एडवोकेट इरशाद अहमद ने भारत देश के अपने दुसरे भाइयों से अपील करते हुए कहा कि सीरिया में फंसे लोगों के लिए मुसीबत की घड़ी में लोग जो भी हो सके मदद जरूर करें .उनका कहना था की हमारी सरकार तो सीरिया में काम कर ही रही है साथ ही देश की जनता को भी सीरियाई लोगों के लिए आगे आना चाहिए.
इरशाद अहमद ने कहा कि 3 दिनों के अंदर दिल्ली के बुद्धिजीवी की मीटिंग जल्द इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर बुलाकर इन तमाम बातों से लोगों को अवगत कराएंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वह मुसीबत में फंसे सीरियाई लोगों की मदद करें और इंसानी हमदर्दी का परिचय दें .
-मोईन अहमद खान