मदरसों की हर हाल में सुरक्षा की जाएगीः जमीयत उलेमा-ए-हिंद
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के तत्वाधान में मदरसों के सहयोग के लिए कमेटी गठित, हेल्पलाइन जारी करने की घोषणा
सरफराज सैफी :
नई दिल्ली, 06 सितंबर 2022: स्वतंत्र मदरसों विशेषकर उत्तर प्रदेश के मदरसों के समक्ष मौजूद चुनौतियों के संदर्भ में आज नई दिल्ली स्थित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुख्यालय में ‘मदरसों की सुरक्षा’ के विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें दारुल उलूम देवबंद, नदवतुल उलेमा लखनऊ, मजाहिर उलूम सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश के दो सौ से अधिक मदरसों के संचालक एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 12 प्रश्नों पर आधारित सर्वेक्षण पर प्रकाश डाला गया और उसके कारणों और संदर्भ को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया।
बैठक में जहां यह महसूस किया गया कि कानून और सिद्धांतों पर अंदरुनी सुधार की आवश्यकता है, वहीं इसके पीछे की सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया गया, जो शत्रुतापूर्ण रवैया अपना कर जनता में अराजकता और अशान्ति पैदा करती है। इसके साथ ही समुदायों के बीच में अविश्वास की दीवार स्थापित करती है जो कि अत्यंत निंदनीय है।