आगामी हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर असंगठित श्रमिक और कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के अध्यक्ष डा. उदित राज जी ने की समीक्षा बैठक
आगामी हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर असंगठित श्रमिक और कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के अध्यक्ष डा. उदित राज जी ने की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली, 10 मई, 2023ः असंगठित श्रमिक और कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के अध्यक्ष डा. उदित राज जी ने कांग्रेस के आॅफिस 14 अकबर रोड़, नई दिल्ली में हरियाणा के आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में हरियाणा राज्य के 22 जिलों में से 11 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस
बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने डा. उदित राज जी के साथ सभी पहलुओं पर चर्चा की. अपने जिले में जिम्मेदारी लेने को लेकर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझने और सुलझाने के लिए एक रिश्ता बनाने पर जोर दिया गया. असंगठित श्रमिक और कर्मचारियों को लेकर डा. उदित राज जी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने जो नरेगा रोजगार योजना बनाई थी आज उसमें किस तरह से घोटाला हो रहा है. सरंपच, ग्राम प्रधान, वीडीओ इत्यादि मिलकर फर्जी रोजगार दिखाकर इस स्कीम में लूट कर रहे हैं और जरूरतमंदों का हक खा रहे हैं.
डा. उदित राज जी ने आगे कहा कि जरूरतमंदों को काम नहीं मिल रहा है और काम तो सिर्फ लूट में भागीदारों को मिल रहा है. नरेगा के अलावा और भी सरकारी योजनाओं को हर प्रतिनिधी को जानना जरूरी है और इसकी जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए. इसके लिए गांव स्तर पर काम करना जरूरी है. सबको डिजिटल कार्यप्रणाली को अपनाना है और इसके बगैर कोई चारा नही है.
डा. उदित राज जी ने अपनी चर्चा में कहा कि सबको ईमानदारी और सच्चाई के साथ संगठन के साथ काम करना चाहिए. इतना मैं कह सकता हूं कि मैं सच्चा हूं, राहुल गांधी भी सच्चे है. इसलिए सच्चाई के साथ काम करें और अपनी जिम्मेदारी, भागेदारी निभाएं.
अंत में यह निर्णय लिया गया कि 16 मई 2023 को एक और बड़ी बैठक होगी जिसमें हरियाणा के सभी 22 जिलों के प्रतिनिधी भाग लेंगे और इसमें सभी प्रतिनिधी अपने अधीन कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर आऐंगे जिसमें विस्तार से आगामी हरियाणा विधान सभा चुनाव पर चर्चा, सुझाव और भागीदारी पर काम होगा.
-मोईन अहमद खान, इस्माटाइम्स