इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में अगले टर्म के प्रजिडेंट और उनकी टीम का चल रहा चुनाव प्रचार. 11 अगस्त होना है चुनाव
नई दिल्ली, 28 जुलाई, 2024: इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में अगले पांच साल के लिए नए प्रेजिडेंट और उनकी टीम का चुनाव 11 अगस्त को होना है. इस सिलसिले में कल 27 जुलाई को कम्युनिटी सेन्टर निजामुद्दीन में इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर के सदस्यों और मीडिया के लोगों के लिए एक गेट-टुगेदर पार्टी का आयोजन किया गया.
इसके लिए हमें अबरार अहमद आईआरएस (रिटायर्ड) को सुनने का मौका मिला जो इस सेंटर में प्रजिडेंट के पद के लिए खड़े हैं.
उन्होंने अपने बहुत संक्षिप्त संबोधन में सबसे पहले अपनी टीम के हर सदस्य का परिचय कराया. उन्होंने बताया कि ‘’जो शिकायतें हैं उन्हें दूर किया जाऐगा और उनकी टीम बिना किसी राजनीतिक और व्यावसायिक लाभ के काम करेगी. हमारी टीम में सब लोग तजुर्बे वाले हैं. ऐसा नहीं है कि सेंटर में कुछ काम नही हुआ. काम हुआ है और अब बहुत अच्छे तरीके से होगा.
अबरार साहब की टीम के लिए संवादात्मक सत्र का आयोजन शमीम साहब ने किया. डॉ. मेराज हुसैन ने मंच संचालन की बागडोर संभाली.
अबरार अहमद आईआरएस (रिटायर्ड) अध्यक्ष मतपत्र संख्या 01 और उनकी टीम के सदस्य में अहमद रजा उपाध्यक्ष मतपत्र संख्या 02, फसीहुल्लाह खान मतपत्र संख्या 06, इकबाल मोहम्मद खान मतपत्र संख्या 08, मोहम्मद फरीद मतपत्र संख्या 16, मोहम्मद शमीम मतपत्र संख्या 18, क़मर अहमद मतपत्र संख्या 22, साजिद अली मतपत्र संख्या 26, एम. अखलाक खान मतपत्र संख्या 07, डॉ. मेराज हुसैन मतपत्र संख्या 09, एस. गुलनार मिर्जा मतपत्र संख्या 15, और शहज़ाद अहमद अंसारी मतपत्र संख्या 20 महारथी शामिल हैं.
टीम के सदस्यों में बहुत जोश था और सबको जीत की पूरी उम्मीद है. इस्माटाइम्स की टीम ने अबरार साहब और उनकी टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है.
-फरहान सिद्दकी, कार्यकारी संपादक