प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

District Program Implementation Committee review

प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
review-meeting-district-aurangabad-ismatimes

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) योजना भवन सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह प्रभारी मंत्री, आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में सोमवार दिनांक - 06 फरवरी 2023 को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई.

इस बैठक में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई, जिसमें कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया. इस बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 11 फरवरी 2023 को औरंगाबाद जिले में माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का बिहार की समाधान यात्रा प्रस्तावित है, जिसके तहत कंचनपुर पंचायत सरकार भवन का उद्धघाटन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त पंचायत सरकार भवन के निकट अवस्थित जीविका कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, नागरिक सुविधा केंद्र के निरीक्षण के साथ - साथ दानी बिगहा अवस्थित हाट बाजार का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसके पश्चात कृषि विभाग की समीक्षा भी की गई, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अपने विभाग द्वारा औरंगाबाद जिले में बीज की उपलब्धता सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई. माननीय प्रभारी मंत्री, आलोक कुमार मेहता द्वारा औरंगाबाद जिले में कृषकों को ससमय बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रभारी मंत्री द्वारा उर्वरक निगरानी समिति में माननीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल कर फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

तत्पश्चात राजस्व विभाग की समीक्षा की गई, जिसके तहत औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल के सभी अंचलों में लंबित दाखिल खारिज वादों को विभाग द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा लगभग सभी हल्का में राजस्व कर्मचारी दिए गए हैं. सभी राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में बैठकर अपने विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे.

इसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसके तहत सभी विभागों द्वारा उनके विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई गई, एवं माननीय मंत्री द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड - 19 से मृत्यु से संबंधित आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कुल - 35 लोगों के आश्रितों को भुगतान हेतु आवंटन प्राप्त हो चुका है, जिसके भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. नगर एवं आवास विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नगर एवं आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का विवरण औरंगाबाद के सदर विधायक, आनंद शंकर सिंह को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में निदेशक, डी0आर0डी0ए0, कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक कुल - 48,105 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है. जो 93.33 प्रतिशत है, एवं ससमय शेष सभी आवासों को पूर्ण कर लिया जाएगा. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कुल - 228 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है.

इसके अतिरिक्त जिले में कुल - 38 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई निर्माणाधीन है. जिनमें से कुल - 15 को पूर्ण कर लिया गया है. पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मंजू प्रसाद द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य 64 के विरुद्ध 39 पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा.

माननीय मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि नए पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थल का चयन ग्राम सभा से पारित कराकर कराएं. इसके पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा सभी नवनिर्वाचित नगर परिषद एवं नगर पंचायत के माननीय मुख्य पार्षद द्वारा दिए गए आवेदनों को प्राप्त किया गया, एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. प्रभारी मंत्री द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने पूर्ण क्षमता के साथ निष्पक्ष तरीके से विभागीय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. अंत में अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई.

इस अवसर पर सदर औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार, औरंगाबाद के विधान पार्षद, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, गोह विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक भीम सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमती प्रमिला देवी, जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कमलेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मंजू प्रसाद, डी0टी0ओ0 शैलेश कुमार दास, डी0सी0एल0आर0 सच्चिदानंद सुमन, दाउदनगर डी0सी0एल0आर0 संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता, कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता, अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, रणवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, नभ वैभव, डी0पी0ओ0 राजीव रंजन, ए0डी0सी0पी0 अनिता कुमारी, डी0एम0 प्रोफेशनल मणिकांत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.