राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में संवाददाता ने माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश से उठाया महत्वपूर्ण जनहित का मुद्दा, माननीय ने भी दिया जवाब

In the inauguration ceremony of National Lok Adalat, the correspondent raised an issue of important public interest with the Honorable District and Sessions Judge, the Honorable also replied.

राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में संवाददाता ने माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश से उठाया महत्वपूर्ण जनहित का मुद्दा, माननीय ने भी दिया जवाब

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) साल 2023 के तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह में इस्मा टाइम्स न्यूज़ संवाददाता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय संपूर्णानंद तिवारी से जनहित मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आज के वर्तमान समय में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को हमेशा गलत बिजली बिल भेजे जाने व बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को हमेशा सिर्फ परेशान किए जाने के मामले में ही शिकायते प्राप्त हो रही है, तथा जमीनी विवाद का भी मामला काफी बढ़ता जा रहा है! जमीनी विवाद के मामले में लोकल स्तर पर माना जाता है, कि थाना, अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी ने मिलकर ही जमीनी विवाद को बढ़ा दिया है? जो जिले भर के प्रत्येक स्थानों पर भी काफी चर्चित है!

इसके अलावे अभी भी राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में ही मंच से संबोधन के दौरान ए0डी0एम0 माननीय मनोज कुमार ने जमीनी विवाद के मामले में ही सवाल उठाते हुए कहा है कि जमीनी विवाद काफी चल रहा है! मैं देख रहा हूं कि जमीनी विवाद बढ़ता जा रहा है! मैं प्रयास करूंगा कि समस्या का समाधान हो! मुझे भी राष्ट्रीय लोक अदालत से उम्मीद रहती है? इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग का मामला चुकी गया में है! उसके लिए विशेष न्यायालय गया में है! इसलिए वहां पर होता है! जमीनी विवाद के भी छोटे-मुटे मामलों का निष्पादन यहां होता है!

अंत में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संपूर्णानंद तिवारी ने इस्मा टाइम्स न्यूज संवाददाता द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण जनहित मुद्दा में शामिल लोकल स्तर पर थाना, अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी की मिली भगत से जमीनी विवाद बढ़ाए जाने के मामले में जवाब देते हुए कहा कि उसके लिए हम लोग प्रयास करेंगे,कि ऐसा ना हो!