प्रधान न्यायाधीश का हुआ सम्मान समारोह
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधि संघ, औरंगाबाद एवं व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में गुरुवार दिनांक - 23 नवंबर 2023 को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, पुनीत कुमार गर्ग का सम्मान समारोह आयोजित किया गया! जिन्हें माननीय उच्च न्यायालय, पटना ने प्रधान न्यायाधीश, पुनीत कुमार गर्ग को जिला व्यवहार न्यायालय छपरा का जिला जज बनाया है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने किया, तथा मंच संचालन अधिवक्ता, नीरज कुमार मंटू ने किया! धन्यवाद ज्ञापन महासचिव, नागेंद्र सिंह ने किया!
इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष तथा महासचिव ने शाल एवं बुके देकर जिला जज एवं प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय को सम्मानित किया!
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सम्पूर्णानंद तिवारी ने कहा कि व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद के परिवार न्यायालय के 12वें प्रधान न्यायाधीश, पुनीत कुमार गर्ग अपने संक्षिप्त कार्यकाल में बहुत अच्छा न्यायिक कार्य करके हम सभी को गौरवान्वित किया है! हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं! वहीं अपने संबोधन में प्रधान न्यायाधीश, पुनीत कुमार गर्ग ने बताया कि 02 अगस्त 2023 से परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश हूं!
आज मैं आप सबो के बीच सम्मान समारोह से अभिभूत हूं! मैं चाहुंगा कि बार एवं बेंच का मधुर संबंध इसी प्रकार बरकरार रखें! अंत में सभी माननीय न्यायधीशों से विदाई लेकर प्रधान न्यायाधीश, पुनीत कुमार गर्ग अपने नये कार्य स्थल के लिए रवाना हो गये!
इस अवसर पर सभी माननीय न्यायाधीशो के साथ साथ सभी अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे!