जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कर पोल खोलने का अभियान किया है शुरू
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) जनता दल यूनाईटेड ने केंद्र में बरकरार भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान प्रारंभ की है। जिसकी औरंगाबाद शहर में शुरुआत जदयु जिलाध्यक्ष व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक, अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के गांधी मैदान से रमेश चौक तक निकाल कर किया गया।
इस अभियान का मकसद है कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अनुसूचित जाति / पिछड़ा / अति पिछड़ा एवं अन्य कमजोर वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करेगी। इसी मुद्दे के साथ-साथ वैसे तमाम मुद्दों को भी जनता के बीच ले जाने की कोशिश है! जिसका की प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता है।
इस कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद जदयू जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंहbí ने पोल खोल अभियान के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदु को भी रखा, और कहा कि क्या बी0जे0पी0 की आनुषंगिक संस्था यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच, एक प्रयास आर0एस0एस0 तथा बी0जे0पी0 से नहीं जुड़ी हुई है? यूथ फॉर इक्वालिटी की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी की तस्वीर आखिर क्यों लगी हुई है? क्या यह सच नहीं है, किd बी0जे0पी0 ने जिस यूथ फॉर इक्वालिटी और एक सोच, एक प्रयास, जो आरक्षण विरोधी संस्था है! उसकी मदद से जाति आधारित गणना रुकवाने की कोशिश की? बी0जे0पी0 अगर जाति आधारित गणना की पक्षधर है? तो उसने सुप्रीम कोर्ट में पहले हलफनामा दाखिल क्यों किया? मुख्यमंत्री की सोच थी कि जाति सर्वे कराने से समाज के सारे तबके के सामाजिक आर्थिक स्थिति का सही आकलन एवं उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जबकि बी0जे0पी0 इसकी सख्त विरोधी रही है।
इसके बाद जदयू के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा से जदयू पूछेगी 40 सवाल! जदयू ये सवाल पूछना चाहती है, कि अगर बी0जे0पी0 सही में राष्ट्रवादी है? तो स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी को नीतीश कुमार सरकार की तरफ से क्षैतिज आधार पर 02 फीसदी आरक्षण एवं उनके पोते - पोतीयों, नाती - नातीयों की शादी में आर्थिक सहायता दी जाती है, तो केन्द्र की तरफ से उन्हें ये सहायता क्यों नहीं दी जाती है?सेना में बहाल होने वाले भारत मां के सपूत अग्नि वीरों की अनुकंपा का लाभ नहीं दिया जाता, जबकि सामान्य सरकारी कर्मी को अनुकंपा का लाभ मिलता है? जदयू ये पूछना चाहती है कि आखिर बी0जे0पी0 का ये कैसा राष्ट्रवाद है? जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दे रही है केंद्र सरकार?
इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि, राजीव रंजन उर्फ राजा बाबू, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद, महाबली सिंह, जदयू के मगध प्रभारी, विद्यानंद विकल, पूर्व सांसद औरंगाबाद सह जदयू के पूर्व विधायक नबीनगर, वीरेंद्र कुमार सिंह, ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू प्रत्याशी, सुनील यादव, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव, दानिश खान, जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद सह सांसद प्रतिनिधि, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र चंद्रवंशी, जदयू नेता सोनम दास, दाउदनगर प्रभारी, अमरेश चौधरी, प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष, पप्पू ज्वाला सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष, रिंकू सिंह, जदयू उपाध्यक्ष, ओंकार नाथ सिंह, देव प्रखंड अध्यक्ष, बृजेश सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन मेहता, संजय राणा सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ चिंटू, रितेश कुमार सिंह, टिंकू सिंह, जिला महासचिव, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, शशिकांत सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, आमोद चंद्रवंशी, सुरेंद्र चंद्रवंशी , चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, प्रकाश वर्मा, प्रमोद सिंह, कौशल चंद्रवंशी, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष, चंदेश पटेल, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, सुनील वर्मा, गोह प्रखंड अध्यक्ष, कुंजन कुमार सिंह, बारुण प्रखंड अध्यक्ष, उपेंद्र यादव, राज्य परिषद सदस्य, अनिल यादव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मुमताज अहमद उर्फ जुगनू, नगर अध्यक्ष औरंगाबाद, मोहम्मद मुजफ्फर कादरी सहित अन्य लोग मौजूद थे!