भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक
औरंगाबाद आईएमए हॉल में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) आई0एम0ए0 हॉल में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, अनिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया! इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी, श्रीमती रश्मि शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती आर.नलिनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया. कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा जिला महामंत्री, संजीता गुप्ता ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी, रश्मि शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को सोशल मीडिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी हक की लड़ाई लड़ना चाहिए.
भाजपा सरकार में महिला सशक्तिकरण बहुत मजबूत हुआ है, तथा सांसद ने कहा कि वर्तमान समय मे भाजपा विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी है, और अपने विचारधारा पर कार्य करती हैं. प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंत्योदय को चरितार्थ किया गया, और देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू निर्वाचित हुई. हमारा पार्टी का लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का है.
बिहार के 200 विधानसभा में अन्य प्रदेशों से आए हुए सभी प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय बैठक मे भाग लिया. सभी मोर्चा के कार्यक्रम समापन पश्चात पटना में सभी मोर्चा का संयुक्त रूप से बैठक आयोजित होगा! इस बैठक मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा शामिल होंगे, और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.
इस बैठक में सभी सदस्य, जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, समाजसेवी शिवनारायण सिंह, जिला मीडिया - प्रभारी, मितेन्द्र सिंह,जिला आई0टी0 गुड़िया सिह, महामंत्री संजीता गुप्ता, उषा सिंह,सारिका शेखर, सुमन अग्रवाल, इंदु सिंह,सुधा सिंह, सुनिता कुमारी, अंजली सिंह,सोनम सिंह, मधु उपाध्याय शोभा सिन्हा, अंजू कुमारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.