कासमा में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
Shatchandi Mahayagya begins in Kasma
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:
औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज प्रखंड अंतर्गत कासमा थाना के समीप ही नदी किनारे कासमा में शुक्रवार दिनांक - 24 फरवरी 2023 से शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया है. जो नियमित 02 मार्च 2023 तक चलेगी. जहां यज्ञ परिसर में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से व मेला में पहुंचे लोगों की निगरानी रखने हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाए गए हैं, ताकि यज्ञ में पहुंचे हुए किसी भी श्रृद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की कोई घटना न घट सके, और स्थानीय प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है, क्योंकि संवाददाता जब रविवार दिनांक - 26 फरवरी 2023 को यज्ञ परिसर कासमा में पहुंचा.
तब देखा कि कुछ देर बाद कुछ बच्चे आपस में लड़ रहे थे. तब स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आपस में झगड़ा करने वाले बच्चों को यज्ञ कमेटी कार्यालय में ले आया, और काफी देर तक कमेटी कार्यालय में ही बैठा कर समझा-बुझाकर उन लोगों को छोड़ दिया, तथा आगे से ऐसा ना करने की हिदायत दी.
ध्यातव्य हो कि कासमा स्थित यज्ञ परिसर में प्रतिदिन रात्रि 10:30 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रामलीला का भी आयोजन किया गया है, और प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया गया है. साथ ही यज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में ठहरने के लिए भी कुटिया बनाकर व्यवस्था की गई है. जिससे किसी भी पहुंचे हुए श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी मीना बाजार में झूला वगैरह की बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई है. ध्यातव्य हो कि यज्ञ स्थल पर जब संवाददाता पहुंचा.
तब संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर यज्ञ कमेटी अध्यक्ष, सूचित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यज्ञ में प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वृंदावन से पहुंचे हुए हितेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा प्रवचन होता है. यज्ञ में आचार्य विष्णु पाठक है. इसी यज्ञ कार्यक्रम स्थल पर देवी मां की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई है. शतचंडी महायज्ञ का समापन 02 मार्च 2023 को होगा. यज्ञ कमेटी में सचिव, मदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष, धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य के रूप में सुमित्रानंदन पाठक, चंदन कुमार, नंदन कुमार, महेंद्र अग्रवाल, संजय सिंह इत्यादि हैं.