रफीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महात्मा गणिनाथ गोविंद जी का 29वा जयंती समारोह
अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा की संयुक्त रिपोर्ट :
औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार राज्य अंतर्गत पड़ने वाली औरंगाबाद जिले का चर्चित नगर पंचायत, रफीगंज स्थित रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय ( आर0बी0आर0 ) के खेल परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार दिनांक 27 अगस्त 2022 को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां आयोजित कार्यक्रम में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी रह चुके एवं सन् 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ चुके तथा समाजसेवी जनप्रतिनिधि, प्रमोद कुमार सिंह, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के ही सन् 2010 एवं सन् 2015 में दोनों बार जनता दल यूनाइटेड के सीट पर चुनाव लड़कर विधायक बन चुके अशोक कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, तुलसी यादव, नगर परिषद, औरंगाबाद के वर्तमान मुख्य पार्षद, उदय प्रसाद गुप्ता, नगर पंचायत, रफीगंज, क्षेत्र संख्या 01 के पूर्व वार्ड पार्षद, मैनेजर प्रसाद, नगर पंचायत रफीगंज के वर्तमान मुख्य पार्षद, गायत्री देवी के प्रतिनिधि, जितेंद्र कुमार, समाजसेवी त्रिभुवन प्रसाद के साथ साथ कई गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया. जिन्हें अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा मंच पर फूल माला, अंग वस्त्र, गुलदस्ता व महात्मा गणिनाथ गोविंद ( बाबा गणिनाथ ) जी का प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित भी किया गया.
साथ ही रफीगंज अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी, राम इकबाल यादव को भी मंच पर कमिटी अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता ने द्वारा माला पहनाकर, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इसी अवसर पर जब अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता द्वारा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार दोनों बार जनता दल यूनाइटेड के सीट पर ही चुनाव लड़कर चुनाव जीत चुके विधायक अशोक कुमार सिंह को अनुरोध करते हुए मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया. तब सर्वप्रथम उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गणिनाथ महोत्सव का अधिकांश उद्घाटन मैंने ही किया है. मैं भी दरमियां, बलवंत बिगहा, भदवा का ही रहने वाला हूं. हमारे पूर्वज भी आप लोगों शुरू से ही जुड़े हुए हैं. आप लोगों से हमेशा भाईचारा, प्रेम बना हुआ है, और रहेगा भी. मैं हमेशा चाहता हूं कि नशा मुक्त समाज हो. इसके लिए जागरूक होना जरूरी है.
इसलिए आप लोगों से भी अनुरोध है कि सभी लोगों को प्रेरित करे. इसके लिए हमारे माननीय, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ऐतिहासिक फैसला लिया है. इसलिए इसमें महिलाओं को भी प्रतिकार ( विरोध ) करना चाहिए, क्योंकि आप लोगों को प्रत्येक स्थानों पर जैसे: शादी ब्याह, जन्मदिन, श्राद्ध कर्म में काफी भागीदारी होती है.
इसलिए इस प्रकार के आयोजन में आप लोग जहां भी जाएं. वहां इसके लिए लोगों को अवश्य जागरूक करें. साथ ही आप लोग वैश्य समाज से आते हैं. इसलिए आप लोगों को चाहिए कि अपने अपने दुकानों पर भी जैसे: कोरोनाकाल के वक्त प्रत्येक स्थानों पर लिखकर टांग दिया गया था, कि नो मास्क, नो एंट्री. ठीक उसी प्रकार अब आप लोग अपने अपने दुकानों पर भी अवश्य लिख दिया कीजिए, कि यदि नशा करके हमारे दुकान में आइएगा, तो हम समान नहीं देंगे.
सन् 2015 में जब हम महागठबंधन के साथ भी मिलकर जनता दल यूनाइटेड के सीट पर ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. तब उस वक्त भी हमको रफीगंज बाजार से लीड कराया गया था. जिसके लिए मुझे आज भी गर्व है. लेकिन मेरे कार्यकाल में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए दो काम अधूरा रह गया है. बाईपास एवं अनुमंडल बनाने का. बाईपास नहीं होने की वजह से ही हमेशा यहां घंटों जाम लग जाती है. उस जाम में कभी कभी हम लोग भी घंटों फंस जाते हैं.
अंत में विधायक अशोक कुमार सिंह ने कमिटी के लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे अभी कई स्थानों पर जाना है. इसके बाद मंच पर उपस्थित कमिटी के सभी लोगों से मिलकर प्रस्थान कर गए.
तब अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के ही लोकप्रिय नेता, प्रमोद कुमार सिंह को मंच पर आमंत्रित करते हुए सर्वप्रथम पारंपरिक तरीके से माला पहनाकर, अंग वस्त्र प्रदान कर, बाबा गणिनाथ जी का प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया. इसके बाद कमिटी अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि कोई प्रतिनिधि नहीं होने के बावजूद भी इनका कार्य समाजहित में हमेशा सराहनीय है. भवन निर्माण में भी हम लोगों को लोकप्रिय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने काफी सहयोग किया है, और विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हमारा समाज ने भी खरा उतरने का काम किया है.
इसके बाद समाजसेवी एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से सन् 2015 में लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर चुनाव लड़ चुके तथा सन् 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़कर 53, 896 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी चकित कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने कमिटी अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता के आग्रह पर सर्वप्रथम मंच से संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वंदनीय मातृभूमि रफीगंज का आर0बी0आर0 मैदान. आज बाबा गणिनाथ का 29वा जयंती समारोह अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके लिए मैं बाबा गणिनाथ जयंती समारोह में उपस्थित सभी माताएं, बहने, भाइयों, बड़े बुजुर्गों को नमन करता हूं. साथ ही मंच पर बैठे समस्त लोगों का हार्दिक अभिनंदन, वंदन करता हूं.
यह सर्वविदित है कि विगत 12 वर्षों से मैं रफीगंज ही नहीं वल्कि सभी जगहों पर धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेता हूं, क्योंकि हम लोग संस्कारिक व्यक्ति हैं. आप लोग जिस समाज से आते हैं. उसमें सांस्कृतिक नदियां भी बहती है. यह सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम है. बहुत अच्छी बातों का प्रवाह होता है.
इसके बाद पूर्व जदयू विधायक रह चुके अशोक कुमार सिंह पर मंच से ही निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो पूर्व में नेता बोल रहे थे, शराब के बारे में. हम सराहना करते हैं. नीतीश जी के लिए. शराब बंद होना ही चाहिए. लेकिन रफीगंज में विकास की जहां तक बात होती है. तब आप 10 वर्षों तक लगातार सन् 2010 से लेकर 2020 तक विधायक रहे. माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एन0डी0ए0 या महागठबंधन में जहां भी रहे. वहां नीतीश कुमार जी स्वयं निर्भर है. जो खुद कुर्सी कुमार है, तो विकास की बात नहीं करना चाहिए. मैं तो मंच से इस बात को बोलना नहीं चाहता था. मगर जब राजनीतिक बातें आई, तो मुझे बोलना पड़ा. यह तो आप लोग भी जानते हैं कि मैं हमेशा निजी राशि खर्च करके ही कोई भी सामाजिक कार्य करता हूं.
अभी मंच से ही कमिटी अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता जी बोल रहे थे कि हमें दुःख इस बात का होता है कि क्या हम लोगों के समाज में राजनीति के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है? क्या हम लोगों को राजनीति के क्षेत्र में संख्या के आधार पर भी कोई हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए? इसलिए मैं भी लोगों को कहना चाहता हूं कि आज आपका ही समाज का पूरे भारतवर्ष में नेतृत्व कर रहा है.
माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी ही है. हम लोगों ने भी साथ देकर के प्रधानमंत्री बनाया है. आप लोगों में भी जो मुझे विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद रिकॉर्ड मत देकर मेरा सम्मान दिया गया है. इसके लिए हमारा पूरा परिवार आप लोगों का ऋणी भी है.
अंत में लोकप्रिय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से यही अपील करना चाहता हूं कि एकता, अखंडता बनाए रखें. वही समाजसेवी त्रिभुवन प्रसाद ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे समाज के साथ कोई भी अत्याचार होता है, तो कोई भी नेता खड़ा नहीं होता है. संपूर्ण भारतवर्ष में हमारा समाज अपना ही है.
आपका यदि कहीं पर भी जन्म होता है, तो आप पूरे भारतवर्ष में कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं. तभी आप अपने समाज, कमिटी के सच्चे कार्यकर्ता हैं. आप लोग कभी भी कोई काम गुणवत्तापूर्ण दिल खोलकर कीजिए. अन्यथा समाज दिग्भ्रमित होता है. हमारे समाज के भी आई0एस0,आई0पी0एस0 बनते हैं.
साथ ही अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से गया जिला में हम लोगों का संगठन प्रत्येक स्थानों पर मजबूत रूप में खड़ा है. उसी प्रकार औरंगाबाद जिले के अंदर भी प्रत्येक प्रखंडों में हलवाई समाज का अध्यक्ष होना चाहिए. खासकर हमारे समाज में दुकानदारी, गरीबी की वजह से ही लोगों को फुर्सत नहीं है. हमारे समाज का ऐसा कोई नेता नहीं है. जो राजनीति के क्षेत्र में भी संख्या के आधार पर हिस्सेदारी होना चाहिए. जो प्रतिनिधित्व कर सके. मुझे भी दुःख इसी बात का है, कि हमारे संगठन में संख्या काफी है.
इसके बाद संगीत की शिक्षा प्राप्त करने वाले सन्याल कुमार ने भी मौका मिलने पर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है. जो पियेगा, वो दहाड़ेगा. इसलिए शिक्षा एवं हमारा फंडामेंटल राइट सभी के लिए जरूरी है. मैं आप लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि आगामी दिनों में यहां जातीय जनगणना भी होनी है. इसलिए आप लोग जनगणणा में भी बढ़ चढ़कर अवश्य भाग ले, ताकि असली रूप में यह पता चल सके, कि हमारी संख्या कितनी है. मैं भी संगीत से पी0एच0डी0 किया हूं. मैं कंपटीशन का भी तैयारी कर रहा हूं.
सकारात्मक उपयोग करें. संगठित हो. साथ ही आप लोग बड़े बुजुर्गों का भी अनुभव अवश्य प्राप्त करें, क्योंकि बहुत ऐसी चीजें है. जो हम लोगों को बड़े बुजुर्ग अपने अनुभव के आधार पर ही सच्ची राह दिखा सकते हैं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, पप्पू कुमार गुप्ता एवं मंच संचालन, गौतम कुमार ने किया.
इसके अलावे भी बारी बारी से मंच पर मौजूद कई गणमान्य एवं अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के लोगों ने अपने अपने तरीके से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पक्ष रखा. इस कार्यक्रम में प्रत्येक स्थानों पर सभी प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए थे. कमिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी आयोजित बाबा गणिनाथ मेला महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी. मेला में ही नोएडा की संचालित कंपनी शुद्ध हेल्थ केयर द्वारा परी ब्रांड की ओर से महिलाओं के लिए भी निःशुल्क पैड का वितरण किया गया, जिसमें वितरण कर्ता के रूप में स्टॉल पर शिव प्रकाश सिंह, कहकशां प्रवीण बगैरह मौजूद देखे गए.
ध्यातव्य हो कि समाचार प्रेषण पूर्व जब अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज कमिटी अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता से संवाददाता की विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप में बातें हुई, तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बाबा गणिनाथ जी का जन्म बिहार राज्य अंतर्गत वैशाली जिला के पलववइया धाम में जन्माष्टमी के समय ही शनिवार को हुआ था. जहां सभी वर्गों के लोग बाबा गणिनाथ जी को पूजते हैं. मां गंगा नदी के तट पर ही पलवईया धाम में इनका बहुत बड़ा मंदिर भी बना हुआ है. इसीलिए कहीं पर जन्माष्टमी के प्रथम शनिवार या द्वितीय शनिवार को भी इनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन यहां पर रफीगंज में हम लोग प्रत्येक वर्ष द्वितीय शनिवार को ही बाबा गणिनाथ जी का जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंचकर बाबा गणिनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
इसके अलावे कमिटी अध्यक्ष, पप्पू कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दिनांक 27 अगस्त 2022 को आयोजित बाबा गणिनाथ 29वा जयंती समारोह कार्यक्रम में पहुंची देव प्रखंड की रहने वाली चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त, कमला कुंवर ने भवन निर्माण हेतु 30,000 रुपया नगद राशि का सहयोग प्रदान की.
Dवही जहानाबाद जिला अंतर्गत पड़ने वाली किंजर निवासी, विश्वनाथ प्रसाद ने भी 100 बोरा सीमेंट देने के लिए सहयोग किया. कझपा निवासी, पंचायत समिति सदस्या के प्रतिनिधि, गोपाल प्रसाद ने भी 11,000 रुपया का राशि सहयोग किया. बराही निवासी पंचायत समिति सदस्या, प्रभा देवी के प्रतिनिधि, गणेश प्रसाद ने भी 21,000 हजार रुपया का राशि सहयोग दिया. चेव निवासी पंचायत समिति सदस्या, सुनैना देवी ने 11,000 हजार रुपया राशि का सहयोग किया.
पालीगंज निवासी पूर्व मुखिया प्रत्याशी, कृष्णा प्रसाद ने 11,000 रुपया की राशि सहयोग की. साथ ही साथ अन्य लोगों ने भी भवन निर्माण कार्य में राशि का सहयोग दिया, और सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.