लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व रफीगंज प्रत्याशी ने मनका गांव में दीप प्रज्वलित कर रासलीला मंच का किया विधिवत उद्घाटन

लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व रफीगंज प्रत्याशी ने मनका गांव में दीप प्रज्वलित कर रासलीला मंच का किया विधिवत उद्घाटन

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने सोमवार को मदनपुर प्रखंड अंतर्गत मनका पंचायत के मनका गांव में जय मां दुर्गा पूजा समिति, रासलीला मंच का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया.

इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने सर्वप्रथम माता रानी का अराधना किया.

इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को सलाह देते हुए कहा कि आज मां शैलपुत्री का पहला दिन है, जिन्हें हिमालय पुत्री भी कहा जाता है. आप लोगों से मेरा ‌यही अनुरोध होगा कि महान नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर‌ चलने वाली ‌रासलीला को‌ आपस में मिलजूल कर कार्यक्रम को सफल ‌बनाते हुए महान दशाहरा का पर्व मनाए. इसके बाद मंच से ही संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पार्टी ने जो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट स्लोगन का नारा ‌देते हुए विजन डॉक्युमेंट जारी किया है. उसको सभी लोग अवश्य पढ़कर अध्यन करे.

इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जो पलटू राम जंगलराज कहते थे. आज वही एक हो गए हैं. अब बिहार में जंगलराज नहीं रहा. आज पलटू चाचा उन्हीं के गोद में चले गए. बिहार के माननीय, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात करते हैं. लेकिन आज बिहार में हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से अधिक किसी‌ भी मुख्यमंत्री ने विभिन्न जातियों में विभक्त करके समाज को नहीं तोडा है.

तत्पश्चात वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यदि बिहार में मेरी पार्टी की सरकार बनती है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली मुफ्त दी जाएगी. किसानों को भी पानी मुफ्त में दी जाएगी. बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश बाबू जो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. वह कभी भी पूरा होने वाला नहीं है.

इस अवसर पर मां दुर्गा पूजा समिति मंच के जिलाध्यक्ष, सुधीर शर्मा, दलित सेना के पूर्व अध्यक्ष व पंचायत समिति, अजय पासवान, प्रोफेसर संतोष सिंह, राम लायक सिंह, मनीष, मदनपुर प्रखंड प्रतिनिधि, लोजपा के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, शंभू, घोड़ा डिहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, पवन सिंह, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार सिंह तथा मंच संचालन मिथलेश कुमार सिंह ने किया.