अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल और  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई औरंगाबाद में प्रेस कॉफ्रेंस

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल को प्रमोट करने के उद्देश्य से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक कॉन्क्लेव ( सी0एम0ई0) के तहत आयोजित की गई औरंगाबाद में प्रेस कॉफ्रेंस

अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल और  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई औरंगाबाद में प्रेस कॉफ्रेंस
Apollo Spectra Hospital and Indian Medical Association launching new centre in aurangabad

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार) अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, पटना को प्रमोट करने के उद्देश्य से औरंगाबाद शहर के कई चर्चित डॉक्टरों ने बुधवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 02 पर बनी एक होटल के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सेक्रेट्री एवं औरंगाबाद शहर की चर्चित महिला डॉक्टर व समाजसेवी, डॉक्टर शोभा रानी ने की.

इस आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित चिकित्सकों ने परंपरा अनुसार संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद समस्त चिकित्सकों को बारी - बारी से मंच पर बुलाकर एक गमले में लगा हुआ छोटा सा पौधा देकर सम्मानित किया गया.

तत्पश्चात अपोलो स्पेक्ट्रा, हॉस्पिटल के बारे में डिस्प्ले पर प्रसारित करते हुए एवं मंच से भी संबोधन के जरिए हॉल में उपस्थित लोगों को जानकारी दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को जब औरंगाबाद शहर की चर्चित महिला डॉक्टर व समाजसेवी, डॉक्टर शोभा रानी ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करने के लिए मंच पर बुलाई. तब मंच पर बैठे हुए चिकित्सक से उपस्थित पत्रकारों ने सवाल पूछा.

इसके बाद मंच पर बैठे हुए डॉक्टर अभिषेक कुमार दास ने उपस्थित पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया. तब जारी प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ही जब संवाददाता ने मंच पर बैठे डॉक्टर अभिषेक कुमार दास एवं औरंगाबाद शहर की चर्चित महिला डॉक्टर व समाजसेवी, डॉक्टर शोभा रानी से सवाल पूछा, कि क्या हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत के तहत भी गरीब मरीजों को इलाज किया जाएगा. या इलाज नहीं किया जाएगा.

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर अभिषेक कुमार दास ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत इलाज होगा, क्योंकि हम लोग लगे हुए हैं, कि अपोलो स्पेक्ट्रा, हॉस्पिटल को मंजूरी मिल जाए. इसके लिए जो कागजी कार्रवाई है. वो चल रही है, और बहुत जल्द आयुष्मान भारत के साथ स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में इसके तहत सारी इलाज किया जाएगा. तब संवाददाता ने चिकित्सक से सवाल पूछा कि बहुत ऐसे कई चर्चित स्थानों पर प्राइवेट हॉस्पिटल जितने भी है. काफी बदनाम होते हैं. और किडनी वगैरह निकाल लेने की बात सामने आती है. मामला उजागर होता है. तो इसमें बेहतर सेवा देने के लिए आप लोगों की तरफ से क्या व्यवस्था की गई है.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मंच पर बैठे डॉक्टर व चिकित्सक अभिषेक कुमार दास ने कहा कि देखिए, चुकी ब्लेम और ये जो चीजें हैं. जो मीडिया में चलती रहती है. ठीक है. मैं ये नहीं बोल रहा हूं, कि एकदम नहीं होता. लेकिन बहुत बार फाल्स न्यूज़ भी होती है. और किडनी जो ट्रांसप्लांटेशन है. वो बिहार में पहले बिहार गवर्नमेंट आपको ऑथराइज करती है. तभी आप कर सकते हैं. ये सारे सेंटर से नहीं हो सकता. दूसरी चीज ये इतनी सिंपल चीज नहीं है, की किसी व्यक्ति का किडनी निकालकर तुरंत दूसरे में लगा दीजिए. ये ऐसा नहीं होता है, कि आपने इस कान से निकाला. और दूसरे कान में फिर लगा दिया. क्योंकि वो बहुत सारे वर्कर्स होते हैं, और बहुत सारी चीजें हैं. चुकी किडनी एक ऐसी चीज नहीं है. जो आप कहीं भी लगा दीजिए, सेट हो जाएगा. उसके लिए बहुत सारी जांचें होती है. और उसके बाद भी आपको बहुत सारे मेडिसिंस लेनी होती है.

इसके बाद किडनी के मुद्दे पर ही औरंगाबाद शहर की चर्चित डॉक्टर व समाजसेवी, डॉक्टर शोभा रानी ने भी जवाब देते हुए कहा कि ज्यादातर केसेज जो होते हैं. वो फर्जी डॉक्टर जो होते हैं. उन लोगों के मेल से होता है. और किसी भी रिपोजेड ( रजिस्टर्ड) हॉस्पिटल में मैं नहीं समझती हूं, कि किडनी बेचा जाता है, क्या. बिना इनफॉर्म किए हुए किडनी निकाला नहीं जाता है.

इसके बाद औरंगाबाद शहर की चर्चित महिला डॉक्टर व समाजसेवी, डॉक्टर शोभा रानी द्वारा जवाब देने के उपरांत ही कार्यक्रम में मंच के पास उपस्थित सभी मीडिया कर्मी अपने - अपने गंतव्य स्थान के लिए तुरंत प्रस्थान कर गए. इसी वजह से आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस भी समाप्त हो गई. अन्यथा संवाददाता द्वारा मंच पर उपस्थित डॉक्टर से मानवता से जुड़े हुए कई अहम सवाल और भी उठाए जाते. तब इसका कुछ ना कुछ मंच पर बैठे हुए चिकित्सकों से जवाब निकलकर भी सामने अवश्य आता. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ध्यातव्य हो कि अपोलो स्पेक्ट्रा, हॉस्पिटल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर्स, ए0पी0आई0 बिहार चैप्टर के प्रेसिडेंट, डॉक्टर वी0के0 सिंह, नेफ्रोलॉजी चिकित्सक, डॉक्टर हर्षवर्धन, जी0आई0 सर्जन, डॉक्टर साकेत कुमार, कैंसर रोग विभाग डॉक्टर रवि शंकर, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण डॉक्टर अभिषेक कुमार दास, मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विकास कुमार, बिग बिग अपोलो निदेशक, डॉक्टर विजय प्रकाश, औरंगाबाद शहर के प्रमुख चिकित्सकों में डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा, डॉक्टर शीला वर्मा, डॉक्टर रवि रंजन, डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर प्रभात मिश्रा, डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार, डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, डॉक्टर मयंक कुमार, डॉक्टर पूजा सहित अन्य कई गणमान्य चिकित्सक भी मौजूद रहे. इसके अलावे इस कार्यक्रम में शहर के चर्चित व नगर परिषद, औरंगाबाद की वार्ड पार्षद, शोभा सिंह के पति - सतीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.