भारतीय किसान संघ गया के जिला कार्यसमिति ने राशि गबन का आरोप सिद्ध ना होने पर दिया अपने पद एवं सदस्यता से इस्तीफा: जितेंद्र मिश्रा

भारतीय किसान संघ गया के जिला कार्यसमिति ने राशि गबन का आरोप सिद्ध ना होने पर दिया अपने पद एवं सदस्यता से इस्तीफा: जितेंद्र मिश्रा

विश्वनाथ आनंद :

गया (मगध बिहार): भारतीय किसान संघ गया के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र मिश्रा ने राशि गबन का आरोप सिद्ध ना होने पर अपने पद एवं सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा बैठक के दौरान किया.

इस संबंध में जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भारतीय किसान संघ जिला कार्यसमिति की टोली बैठक बुधवार को जिले के उतरेंन पंचायत अंतर्गत ग्राम- पाली गाँव में जिला अध्यक्ष रामानुज प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया, जिसमें 6 सितंबर को धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक मे परिचर्चा किया गया. 

बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामरसिक मिश्र, जिला मंत्री विद्याभूषण शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य बृजकिशोर शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राधेरमण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा, टिकारी प्रखंड मंत्री गोपाल शर्मा, आदि लोग शामिल हुए.

वहीं, भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला मंत्री सह जिला कार्य समिति सदस्य जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ गया जिला कार्यसमिति के कुछ लोगों के द्वारा हमारे ऊपर छः माह पूर्व राशि गमन का आरोप लगाया गया था, जो कि आज तक यह मामला सिद्ध नहीं हो सका.

यह झूठा आरोप से हम काफी तनावग्रस्त रहते थे. जिसके द्वारा आरोप लगाया गया उसके ऊपर करवाई नहीं किया गया तो बुधवार को गया जिला के पाली ग्राम के बैठक में कुछ गम्भीर बातें आई है, जिसके कारण बैठक में गया जिला कार्यसमिति एवं सदस्यता से त्याग पत्र देने की घोषणा किया.