जनविरोधी आर्थिक नीति को पलटकर जनपक्षीय आर्थिक नीति लागू करने की जरूरत: सत्येंद्र कुमार

जनविरोधी आर्थिक नीति को पलटकर जनपक्षीय आर्थिक नीति लागू करने की जरूरत: सत्येंद्र कुमार

विश्वनाथ आनंद :

गया (मगध बिहार) : विभिन्न सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट-मानदेय के तहत कर्मियों की भर्ती तथा पुरानी पेंशन की जगह एनपीएस की व्यवस्था को लागू करना उदारीकरण और निजीकरण की जनविरोधी आर्थिक-नीति की गर्भ से पैदा हुई एक अन्यायपूर्ण व्यवस्था है जिसकी पूर्ण समाप्ति के लिए उक्त जनविरोधी आर्थिक-नीति को पलटकर जनपक्षीय आर्थिक नीति लागू करवाना जरूरी है.

उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने आज यहां बारुण प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित महासंघ (गोप गुट) की प्रखंड स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए उक्त अन्यायपूर्ण व्यवस्था को समाप्त कर कॉन्ट्रैक्ट-मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित करने,पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करने तथा नियमित कर्मियों को वांछित प्रोन्नति शीघ्र देने,इत्यादि की मांगों को लेकर महासंघ द्वारा आगामी 31 अगस्त 2022 को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम तथा अगले दिन 01 सितंबर 2022 को काली-पट्टी बांधकर काला-दिवस मनाने के कार्यक्रम को शनादार ढंग से सफल बनाना आज सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों की ऐतिहासिक जवाबदेही है. 

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमलोग उक्त कार्यक्रम को शानदार ढंग से सफल बनाते हैं तो हम अपने उपर्युक्त प्रमुख मांगों को मनवाने की दिशा में एक लम्बी छलांग लगा चुके होंगे.इस बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)'मूल' के जिला सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि आगामी 31 अगस्त को हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी औरंगाबाद पहुंचेंगे तथा अपनी मांगों से संबंधित- मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपेंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि अगले दिन 01 सितम्बर को काली-पट्टी बांधकर सभी शिक्षक-कर्मचारी कार्य करेंगे तथा टिफिन-टाइम में अपने-अपने कार्यालयों-विद्यालयों की गेट पर संघ के बैनर एवं पोस्टर के साथ खड़े होकर न्यूनतम पांच मिनट नारेबाजी करेंगे और इस कार्यक्रम का वीडियो बनाकर एवं फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे. इस अवसर पर स्थानीय प्रेस-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है. 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासंघ(गोप गुट) के जिला कोषाध्यक्ष तथा बारुण प्रखण्ड के सचिव बिनोद कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जाहिर की है कि आगामी 31 अगस्त के प्रदर्शन में बारुण प्रखण्ड से भारी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी औरंगाबाद चलेंगे तथा 01 अगस्त के काला दिवस मनाने का कार्यक्रम भी यहां शानदार ढंग से सफल बनाएंगे.

इनके अलावे इस बैठक को जनसेवक संघ के नेता- ज्ञान प्रकाश बेग, जनसेवक- सिद्धेश्वर पासवान,प्रखंड लेखापाल- दयानन्द चौरसिया,कार्यपालक सहायक संघ के नेता- मो परवेज आलम, प्रखंड कार्यपालक सहायक- जितेन्द्र कुमार,तकनीकी सहायक- नीतीश कुमार, बारुण प्रखण्ड कार्यालय के सहायक- अंबिका सिंह, पंचायत सचिव-अशोक मिश्रा, इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय सहायक- अंबिका सिंह तथा संचालन जनसेवक संघ के जिला सचिव- बिनोद कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी- राकेश कुमार ने किया.