औरंगाबाद में पेयजल संकट पर खुलकर बोले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मैं पेयजल संकट के मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव तथा माननीय उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ को भी पत्र के माध्यम से लिखित सूचित किया हूं,

औरंगाबाद में पेयजल संकट पर खुलकर बोले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री
dr-suresh-paswan-speaking-on-water-crisis

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री व वर्तमान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने सोमवार दिनांक - 0 8 मई 2023 को अपने मुख्यालय स्थित जयप्रकाश नगर आवास पर एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की. जिसमें मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खासकर जिला मुख्यालय औरंगाबाद में जो पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. इसका मुख्य वजह मुख्यालय के नजदीक ही शहरी क्षेत्र में जसोईया मोड़ स्थित लगाया गया श्री सीमेंट प्लांट है. जो सरकारी एकरारनामा नियम के विरुद्ध काम करते हुए श्री सीमेंट प्लांट में अंधाधुंध कई समरसेबल मोटर लगाया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार श्री सीमेंट प्लांट के अंदर हजारों फीट तक समरसेबल बोरिंग किया गया है. डॉक्टर  सुरेश पासवान ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी एकरारनामा के नियमानुसार श्री सीमेंट प्लांट को सोन नदी से पानी पाइप लाइन के जरिए पानी लेना था. लेकिन श्री सीमेंट प्लांट द्वारा अपने कैंपस के अंदर ही अंधाधुंध समरसेबल बोरिंग करके पानी का दोहन किया जा रहा है. जो सरासर अन्याय है. यही वजह से खासकर जिला मुख्यालय औरंगाबाद एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है.

एक कहावत है कि पानी नहीं, तो जिंदगानी नहीं. इसलिए औरंगाबाद जिले की जनता को जब पानी ही नहीं मिलेगा? मुख्यालय छोड़कर लोग अपने - अपने घर जाने लगे हैं? बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है? तो क्या औरंगाबाद जिले के लोग अब सिर्फ सीमेंट फांककर ही रहेंगे? इसलिए श्री सीमेंट प्लांट को अविलंब बंद कराना बहुत जरूरी हो गया है. तभी औरंगाबाद जिले के अंदर पानी की स्थिति में सुधार हो पाएगा, अन्यथा संभव नहीं है. ध्यातव्य हो कि वर्तमान मुख्यालय स्थित जयप्रकाश नगर आवास पर पूर्व मंत्री का भी समरसेबल मोटर फेल हो चुका है. जो बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष के मुताबिक ही 250 फिट समरसेबल बोरिंग किया हुआ था, जिसमें डेढ़ सौ फीट पाइप डाला हुआ था. इसके बावजूद भी समरसेबल मोटर फेल कर गया, और अब एक बूंद भी इनका समरसेबल मोटर पानी नहीं उठा पा रहा है.

ध्यातव्य हो कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मैं पेयजल संकट के मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव तथा माननीय उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ को भी पत्र के माध्यम से लिखित सूचित किया हूं, और मैं जिला प्रशासन से भी मांग कर रहा हूं कि अविलंब उत्पन्न पेयजल संकट से निपटने हेतु एक टास्क फोर्स का गठन करके संपूर्ण शहर वासियों को पेयजल आपूर्ति कराने की व्यवस्था की जाए, तथा एकरारनामा के विरुद्ध श्री सीमेंट द्वारा किया जा रहा जल दोहन को बंद कराने की कार्रवाई शीघ्र की जाए. इसके अलावे बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला अतिथि गृह ( परिसदन ) औरंगाबाद में 05 समरसेबल मोटर अवश्य लगा हुआ है. लेकिन उसमें से वर्तमान तीन समरसेबल मोटर बंद हो गया है. इसलिए इससे खराब स्थिति और क्या हो सकती है?

इसके बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने उपस्थित पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आप लोग भी इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में अवश्य लीजिए, तथा मैं महागठबंधन के भी सभी लोगों से एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद से भी सीरियसली बात करता हूं, कि श्री सीमेंट प्लांट को अविलंब बंद कराया जाए. तभी पानी की उत्पन्न घोर समस्या से औरंगाबाद एवं जिलेवासियों को राहत मिलेगी, अन्यथा संभव नहीं. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय औरंगाबाद एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी जब से पानी की घोर समस्या उत्पन्न होने लगी है. तभी से संवाददाता ने भी समय-समय पर काफी प्रमुखता से इस खबर को  उठाता रहा है. इसके बावजूद भी औरंगाबाद के कोई जनप्रतिनिधि आज तक इस गंभीर मामले को गंभीरता से नहीं लिया था.

हालांकि संवाददाता द्वारा बार-बार पानी के मुद्दे पर हमेशा खबर प्रकाशित किए जाने की वजह से काफी दिनों बाद एक बार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी लोकसभा में मुद्दा को उठाया था. इसके बाद वर्तमान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने भी पेयजल समस्या पर मामला उठाया है. जो मामला गंभीरता से लेते हुए सभी को उठाना भी चाहिए, क्योंकि यह जनहित का कार्य है.