हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा बढ़ेगा तभी होगा देश मजबूत : जमा खान

हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा बढ़ेगा तभी होगा देश मजबूत : जमा खान

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव जीतने को उद्देश्य से सभी पार्टियां हर मुमकिन हथकंडे को अपना रही है! इसलिए बिहार सरकार भी इसमें पीछे नहीं है! विपक्षी एकता मीटिंग से लेकर जनता दरबार तक सारे पेंच लगाए जा रहे है! मुस्लिमों को अपने पक्ष में लाने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी ने भी एक कार्यक्रम चलाया है! जिसका नाम दिया गया है! कारवाने इत्तेहाद व् भाईचारा! इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद पहुंचे पार्टी के अल्पसंख्यक मंत्री, जमा खान ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद है! हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा बढे! कोई खाई न हो! तभी देश मजबूत हो सकता है! ऐसे में कोई कुछ कहता है, और मुसलमानों को बरगलाता है, तो उसे पहचानने की जरूरत है!

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन जदयू नेता द्वारा किया गया! इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी पार्टी के विज्ञान मंत्री, सुमित कुमार तथा जमा खान के साथ संयोजक, खालिद अनवर ने उठाया है, और इसी के तहत दोनों मंत्री, खालिद अनवर के साथ औरंगाबाद पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत किये! कार्यक्रम का आयोजन रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक व वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह तथा जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद सह सांसद प्रतिनिधि, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मुमताज अहमद उर्फ जुगनू द्वारा किया गया! जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और नेताओं ने भी भाग लिया! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू बिधायक, बीरेन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने गुलदस्ता और अंगवस्त्र प्रदान करते हुए किया! 

ध्यातव्य हो कि इसी मौके पर पार्टी के विज्ञान मंत्री, सुमित कुमार ने कहा कि प्रत्याशियों को चुनाव लड़वा कर भाजपा को पहुंचाते हैं फायदा! इस मौके पर पहुंचे नेताओं के निशाने पर बीजेपी के साथ साथ ओवैसी भी रहे! पार्टी के विज्ञान मंत्री, सुमित कुमार ने मुस्लिमों को आगाह करते हुए बगैर किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग हैं! जो बड़े बड़े शेरवानी पहनकर तथा बिरयानी खाकर आते हैं, और भाजपा का एजेंट यानी भाजपा का स्लीपर सेल का कार्य करते हैं! इसके साथ ही वो अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़वा कर भाजपा को ही फायदा पहुंचाते हैं! इसलिए वैसे लोगों को भी पहचानने की जरूरत है!

इतना ही नहीं मंत्री सुमित को ने एक कहावत कहते हुए भाजपा को पाखंडी भी बता दिया! वहीं खालिद अनवर ने कहा कि देश के मुसलमानों का काम सिर्फ बच्चे पालना ही नही है! इसी मौके पर खालिद अनवर ने एक बड़ी बात कह डाली! उन्होंने कहा कि इस देश के मुसलमानों का काम सिर्फ बच्चे पालना ही नहीं है, बल्कि वैसे ताकतों को पहचानने की जरूरत है! जो देश को विभाजित करना चाहते हैं, क्योंकि इस देश में ऐसे हुक्मरान हैं! जो चाहते हैं, कि उनके मन से मुस्लिम दाढ़ी रखे या न रखे! वो जो कहे! वही खाए, जो कहे वही पहने! यह सही नहीं है! मतलब की खालिद अनवर का साफ इशारा भाजपा पर ही था!

इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मोहम्मद जमा खान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, सुमित कुमार सिंह, संयोजक डॉक्टर खालिद अनवर, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक, वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक एवं वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह, ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू प्रत्याशी, सुनील यादव, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव, दानिश खान, जदयू मुख्य प्रवक्ता, औरंगाबाद सह सांसद प्रतिनिधि, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष, पप्पू ज्वाला सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष, रिंकू सिंह, महावीर मेहता, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन मेहता, संजय राणा सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ चिंटू, रितेश कुमार सिंह, टिंकू सिंह, जिला महासचिव, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, शशिकांत सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष, चंदेश पटेल, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, सुनील वर्मा, गोह प्रखंड अध्यक्ष, कुंदन कुमार सिंह, बारुण प्रखंड अध्यक्ष, उपेंद्र यादव, राज्य परिषद सदस्य, अनिल यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मुमताज अहमद उर्फ जुगनू, जदयू नगर औरंगाबाद अध्यक्ष, मोहम्मद मुजफ्फर कादरी सहित अन्य लोगों ने भी भाग लिया!