बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कई पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) मदनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरवॉ के सोनारचक गांव में रक्षाबंधन के दिन ही गुरुवार दिनांक - 31 अगस्त 2023 को घटित हृदय विधायक घटना में चार परिवार के पांच बच्चों की पोखरा में डूबने की वजह से मौत हो गई थी! जिसमें एक ही परिवार के उदय यादव के दो बच्चे धीरज कुमार तथा नीरज कुमार, उपेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, योगेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार, अनुज यादव के पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार की पोखरा में डूबने से मौत हो गई थी!
इसी हृदय विदारक सूचना मिलने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, अवधेश कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से शुक्रवार दिनांक - 01 सितंबर 2023 को आवास पर मुलाकात कर ढांढस बंधाया, और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की, एवं इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की! इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे हुए पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिजनों से बातचीत के क्रम में आश्वासन देते हुए कहा कि मैं खुद व्यक्तिगत रूप से माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलकर इस घटना की जानकारी दूंगा, और उनसे मांग रखूंगा कि पीड़ित परिजनों को उन्हें यहीं के इंजीनियरिंग कॉलेज में अनुकंपा के आधार पर जनहित में कार्य देने की कृपा की जाए, ताकि गरीब पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके!
इसके बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह रफीगंज प्रखंड अंतर्गत भदवा बाजार भी पहुंचे! जहां रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ घर, दुकान और गाड़ी को जला दिया था! वहां भी पीड़ित परिवार से मिलकर निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया! फिर पूर्व मंत्री रफीगंज में कांग्रेस पार्टी के नेता देवनारायण यादव के घर पर भी पहुंचकर उनसे मुलाकात करने के बाद कुशल क्षेम पूछा! जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं!