औरंगाबाद डीएम ने सात श्रेणियों में सर्वोत्तम 28 विद्यालयों के प्रधानों को किया पुरस्कृत
औरंगाबाद डीएम ने सात श्रेणियों में सर्वोत्तम 28 विद्यालयों के प्रधानों को किया पुरस्कृत
आपके पास मानव संसाधन की पूंजी है: DM Aurangabad सौरभ जोरवाल
केशव कुमार सिंह / अनिल कुमार मिश्र :
औरंगाबाद (बिहार) 01 जूलाई 2022 : राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजना गुरुवार 30 जून को समाहरणालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने 13 प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिलास्तरीय अवार्ड प्रदान किया। सात श्रेणियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले इन विद्यालयों को कुल 28 पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिला स्तरीय पुरस्कार चयन समिति के सदस्यों को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने वाले विद्यालयों में राजर्षी विद्या मंदिर + 2 विद्यालय औरंगाबाद , संस्कृत उच्च विद्यालय दाउदनगर, कादरी इंटर स्कूल दाउदनगर, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल दाउदनगर, विवेकानंद मिशन स्कूल दाउदनगर , अपग्रेडेड उच्च विद्यालय शेखपुरा गोह, विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, अपग्रेडेड उच्च विद्यालय चौखड़ा कुटुंबा, वात्सल्य विहार पब्लिक स्कूल गोह, मध्य विद्यालय मलहद गोह, अडानी इंटरनेशनल स्कूल कुटुंबा, प्राथमिक विद्यालय पिपराही गोह, उर्दू मध्य विद्यालय बनतारा गोह शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर प्रसाद साहु ने किया। विद्यालय प्रधानों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आपके पास मानव संसाधन की पूंजी है। आप अपनी शत प्रतिशत ऊर्जा बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगाएँ। बेहतर कार्य करने वाले विद्यालय प्रबंधन को जिला प्रशासन प्रोत्साहित करता रहता है। प्रत्येक सप्ताह में जिला स्तरीय टीम विद्यालयों का निरीक्षण कर रही है और जहाँ कमी पाई जा रही है वहाँ सुधार करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिला के अंतर्गत डेमो विद्यालयों को पुस्तकालय, कम्प्यूटर लाइब्रेरी बेंच, डेस्क बाला आदि की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ यदुवंश यादव, मंजु कुमारी , नंदलाल प्रसाद, पुरस्कार चयन समिति के सदस्य चंद्रशेखर प्रसाद साहु, कौशल किशोर, मृदुला सिन्हा, पीरामल फाउंडेशन के राकेश कुमार, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, कनीय अभियंता दीपक कुमार, रामप्रवेश राम, लालबहादुर शास्त्री, मनोज कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, संसाधन शिक्षक राकेश कुमार, विजय कुमार सिंह, विकास कुमार विश्वास आदि उपस्थित थे।