कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने बिहार विधानसभा में उठाया सुगम आवागमन से वंचित गांवों का मामला
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार लगातार कांग्रेस के सीट पर चुनाव लड़कर विधायक बने व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने शुक्रवार दिनांक - 10 नवंबर 2023 को यानी धनतेरस के दिन ही अपने क्षेत्र में सुगम आवागमन से वंचित अनेकों गांवों को जोड़ने वाले पुल निर्माण कराने का मामला बिहार विधानसभा में उठाया है.
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने बिहार विधानसभा में मामला उठाते हुए मांग किया है, कि नेशनल हाईवे - 139 पर स्थित करकेटा - नोनिया बिगहा के पास बतरे नदी पर सुगम आवागमन से वंचित अनेकों गांवों को जोड़ने वाले पुल का निर्माण करावें.