मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के पास अघोषित संपत्ति, आयकर विभाग को जांच में मिले सबूत

मुजफ्फरपुर, स्थिति मिल्लिया कान्वेंट के इलावा भागलपुर, पुर्णिया, सीवान और किशनगंज स्थित मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पालिटेक्निक, मिल्लिया हाई स्कूल, मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज एवं टीचर्स ट्रेनिंग कौलेज के इलावा ट्रस्ट के निदेशक असद इमाम और सदस्य कैसर इमाम, गुलाम हुसैन तथा महमूद के कार्यालय एवं आवास पर भी एक साथ दबिश दी गई थी.

मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के पास अघोषित संपत्ति, आयकर विभाग को जांच में मिले सबूत
Miliya Educational Trust has undisclosed assets

ग़ज़नफर इकबाल:

मुजफ्फरपुर : मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के ठिकानों पर बीते बुधवार अहले सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था, आयकर विभाग की अन्वेषण टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद थीं. मुजफ्फरपुर, स्थिति मिल्लिया कान्वेंट के इलावा भागलपुर, पुर्णिया, सीवान और किशनगंज स्थित मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पालिटेक्निक, मिल्लिया हाई स्कूल, मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज एवं टीचर्स ट्रेनिंग कौलेज के इलावा ट्रस्ट के निदेशक असद इमाम और सदस्य कैसर इमाम, गुलाम हुसैन तथा महमूद के कार्यालय एवं आवास पर भी एक साथ दबिश दी गई थी.

छापा के दौरान ट्रस्ट के लोगों को भी आयकर टीम साथ रखी थी. बुधवार से ही जांच जारी है और इस दौरान टीम को कइ दस्तावेज और अन्य कागजात मिले हैं जिससे ट्रस्ट के पास नगद और लाखों रुपए की अघोषित अचल संपत्ति होने का प्रमाण मिलता है.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी आयकर टीम अलग-अलग तरीकों से पूछताछ कर रही है. जांच में मिले सबूतों को स्कैनिंग कराकर इसका डिजिटल रूप तैयार किया जा रहा है,जांच अब अंतिम रूप में है जिसकी विस्तृत जानकारी सोमवार तक आयकर विभाग को सौंप दी जाएगी.