फिलिस्तीन पर अत्याचार बंद करने में सरकार पहल करे- मौलाना क़ाज़िम शबीब
मुजफ्फरपुर (Bihar) : इजराइल और फिलिस्तीन के विरुद्ध जारी जंग के खिलाफ मोमीनीन-ए-मुजफ्फरपुर के तरफ से समाहरणालय परिसर स्थित धरना प्रदर्शन किया गया. जुमा की नमाज़ के बाद धरना का आयोजन इमाम-ए-जुमा मौलाना सैयद क़ाज़िम शबीब की अगुवाई में हुआ. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना क़ाज़िम शबीब ने कहा कि इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर लगातार हो रहे हमलों में मासूम बच्चों और महिलाओं की जान जा रही है.बेगुनाह आम लोगों की भी निर्मम हत्याएं हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें पहल करनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन को इसपर संज्ञान लेना चाहिए तथा जुल्म और जंग को तत्काल रोकने की पहल होनी चाहिए. मौलाना ने आगे कहा के किसी भी राष्ट्र के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. हमलोग इमाम हुसैन को अपना आदर्श मानते हैं और जुल्म और अन्याय के खिलाफ हमेशा से आवाज उठाते रहे हैं.
मौलाना ने भारत सरकार से अपील किया के भारत स्थित इजरायली दूतावास के उच्चायुक्त को तलब कर तत्काल जंग रोकने को दबाव बनाये.
शिया समुदाय की तरफ से भारत के राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा गया जिसमें जंग को रोकने की अपील की गई है और साथ ही फिलिस्तीन को सहायता प्रदान करने की बात भी कही गई है.
-ग़ज़नफर इकबाल