प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर कही बड़ी बात
Prashant Kishor said a big thing on the meeting of BJP State Working Committee
अजय कुमार पाण्डेय:
पटना: (बिहार) प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर बड़ी बात कही है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सम्राट चौधरी के झंडे का रंग तथा पार्टी बदला है. बिहार भाजपा के किसी एक नेता के नाम पर आज पांच वोट भी नहीं मिलेगा. प्रशांत किशोर ने पटना में हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर कहा है कि भाजपा का बिहार में आज कुछ भी नहीं है.
आज बी0जे0पी0 की हालत ऐसी है, कि बी0जे0पी0 की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है. जिनके बाबूजी पहले माननीय लालू प्रसाद यादव के मंत्री थे. फिर वो बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश के मंत्री हुए. उसके बाद वह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी के मंत्री हुए, और आजकल उनका बेटा बी0जे0पी0 का उद्धार करने निकला है. 30 वषों में बिहार में जितने लोग एम0एल0ए0 और एम0पी0 बने हैं. चाहे वह जिस दल से भी बने हो. वो पूरे बिहार में कुल - 1,200 से 1,500 परिवार के लोग यहां एम0एल0ए0, एम0पी0 बने हैं.
प्रशांत किशोर ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है, कि भाजपा को बिहार में कोई नया आदमी भी नहीं मिल रहा है. उनको भी वही व्यक्ति मिला है, जिनके बाप - दादा पहले किसी और दल में थे. बिहार में भाजपा अभी नेता खोज ही रही है. कोई नेता उनको यहां मिल जाए. जिसके नाम पर बिहार में चुनाव लड़ा जा सके. इसी फिराक में रहते हैं. प्रधानमंत्री के चेहरे पर जो वोट मिलता है. बस वही वोट भाजपा को मिल रहा है. बिहार में भाजपा के किसी नेता के नाम पर पांच वोट भी नहीं है. बिहार में जिस दल की हवा उड़ती है.
सब नेता उसी में आ जाते हैं. भाजपा को बिहार में आज जो भी वोट मिलता हैं. वो सिर्फ मोदी जी के चेहरे के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, राम मंदिर के नाम पर और हिंदू-मुस्लमान के नाम पर ही मिलता है.