कुटुंबा के कांग्रेस विधायक ने बिहार विधानसभा में पूछा प्रश्न

Kutumba Congress MLA asked question in Bihar Assembly

कुटुंबा के कांग्रेस विधायक ने बिहार विधानसभा में पूछा प्रश्न
Kutumba Congress MLA asked question in Bihar Assembly

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार ने मंगलवार दिनांक - 28 फरवरी 2023 को आगामी अधिवेशन में सवाल पूछा है कि क्या यह बात सही है कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत जगदीशपुर गोलहा पथ में विभाग की आपत्ति के कारण लगभग 3 किलोमीटर से अधिक  भाग में पथ का निर्माण नहीं हो सका है. यदि हां. तो सरकार कब तक उक्त भाग में भी पथ निर्माण कराने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र आर0डब्लू0डी0 को देने का विचार रखती है. नहीं तो क्यों. तब पूछे गए प्रश्न का पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के मंत्री, तेज प्रताप यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि वन प्रमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं वन संरक्षक, गया के स्तर से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षोपरांत पाया गया कि पथ निर्माण हेतु अपयोजित होने वाली वन भूमि प्राकृतिक वन भूमि है. भारत - सरकार के प्रावधानों के अनुसार प्राकृतिक  वन भूमि में गैर वानिकी कार्य के बदले क्षतिपूरक वनीकरण हेतु समतुल्य गैर वन भूमि प्रयोक्ता एजेंसी से प्राप्त किए जाने का प्रावधान है.

इस निमित्त प्रयोक्ता एजेंसी को नोडल पदाधिकारी ( वन संरक्षण ) बिहार के पत्रांक - 1152 दिनांक 29 दिसंबर 2021 एवं स्मार पत्रांक - 563 दिनांक - 24 जून 2022 द्वारा अपयोजित होने वाली वन भूमि के बदले 2.5 हेक्टेयर समतुल्य गैर वन भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है, परंतु प्रयोक्ता एजेंसी से अनुपालन अप्राप्त है. समतुल्य वन भूमि प्राप्त हो जाने के उपरांत प्रस्ताव पर भारत - सरकार से स्टेज -1 एवं स्टेज -2 प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. तदुपरांत प्रयोक्ता एजेंसी द्वारा पथ का निर्माण कार्य किया जा सकेगा.