महागठबंधन द्वारा दिया गया धरना पूरी तरह उद्देश्यहीन रहा - आलोक कुमार सिंह

महागठबंधन द्वारा दिया गया धरना पूरी तरह उद्देश्यहीन रहा - आलोक कुमार सिंह
Alok Kumar Singh

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि, आलोक कुमार सिंह ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा है कि महागठबंधन द्वारा दिया गया धरना पूरी तरह से उद्देश्यहीन रहा. राज्य में महागठबंधन की सरकार है. राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदत्तर हो गयी है. लोगो का विश्वास राज्य - सरकार से उठ गया है. भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि 1,710 करोड़ रुपये की पुल भेंट चढ़ गयी, और संवेदनहीन सरकार निर्माण से जुड़े एजेंसी के ऊपर कार्यवायी से कतरा रही है. शराबबंदी आज राज्य का अघोषित उद्योग बन गया है.

महागठबंधन नेताओं को केंद्र सरकार से सवाल पूछने के बजाय राज्य के मुखिया, कुर्सी कुमार से उनकी उपलब्धियों को बारे में पूछना चाहिए. भाजपा गर्व के साथ अपनी 09 साल की उपलब्धियों को लेकर गांव - गांव में जा रही है. लोगो को इस दौरान किए गए कार्यो से अवगत करा रही है. भाजपा के कार्यकर्ता लोगो से संवाद कर उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को दिए गये 11 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन की चर्चा कर रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार के लोगो दिए जा रहे स्वास्थ्य लाभ की चर्चा कर रहे हैं. अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 05 करोड़ से अधिक गरीबो को 05 लाख तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को अब तक लगभग 3.5 करोड़ आवास उपलब्ध कराया गया है.

मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया के तहत देश मे सैमसंग और आईफोन की कम्पनी और एल0ई0डी0 बल्ब की कंपनियों ने अपना कारोबार प्रारम्भ किया, जिसमें लगभग 7.5 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया. रक्षा के क्षेत्र में भी अब आत्मनिर्भरता बढ़ी है. देश अब नई तकनीक से स्वावलंबी बन कर आगे बढ़ रहा है. जन धन खाता के माध्यम से सरकार गरीबो तक बिना किसी विचौलिया के सहायता उपलब्ध कराने में सफल रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के समय देश ने मजबूती के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को संभालते हुए पहली बार देश मे कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन का टीका ईजाद किया, और देशवासियों को इसका लाभ तो दिया ही. दुनिया को भी इसका वितरण कर देश का गौरव बढ़ाया है.

गरीबों एवं वंचितों के सम्मान के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लगभग 04 करोड़ महिलाओ को 6,000 रुपये की सहायता प्रदान किया गया. सेना में पहली बार महिलाओं को स्थायी कमीशन प्रदान किया गया. मुद्रा ऋण योजना के तहत 27 करोड़ से अधिक महिलाओ को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बनाया है. किसानों के कल्याण के लिए भारत - सरकार ने पिछले 09 साल में कृषि बजट में लगभग 06 गुना वृद्धि किया है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लगभग 93,068 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी.

किसान सम्मान योजना छोटे एवं मध्यम किसानों के लिये क्रांतिकारी योजना है, जिससे प्रायः सभी किसानों को प्रत्येक वर्ष 6,000 रुपया का सहायता दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले 09 वर्षों में क्रांतिकारी कदम उठाया गया. नई शिक्षा नीति के साथ ही प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत देश 14,500 विद्यालयों को अपग्रेड और विकसित किया जाएगा. पिछले 09 वर्षों में 390 नये विश्वविद्यालयों, 07 नये आई0आई0एम0 और आई0आई0टी का स्थापना किया गया. पिछले 09 वर्षों में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाते हुए मोदी सरकार ने 15 नये एम्स और 225 नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया है. पी0एम0 केयर फंड के तहत 50,000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के तहत रक्षा निर्यात में 334 प्रतिशत की वृद्धि, वर्तमान वितीय वर्ष में रक्षा उपकरण के लिये पूंजीगत खरीद बजट का 75 प्रतिशत स्वदेश यानि घरेलू उद्योगों के लिये आरक्षित किया गया. सशस्त्र बलों को युवा और ऊर्जावान बनाने के लिए अग्निपथ योजना का शुरुआत किया गया. पहली बार जी-20 की अध्यक्षता देश को 01 दिसम्बर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक प्राप्त हुआ है. जो देश की गौरव कृति को बढ़ा रहा है. पिछले 09 वर्षों में 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़को का निर्माण कराया जा चुका है. आज देश मे प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो रहा है. 2014 के पहले मात्र 12 कि0मी0 ही था. मेट्रो कनेक्टिविटी 2014 तक मात्र 248 कि0मी0 थी. जो अब 860 कि0मी0 हो गई है. 400 विश्वस्तरीय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण कराया जा रहा है.

पिछले 09 वर्षों में मोदी सरकार 74 नये हवाई अड्डो का संचालन प्रारम्भ कराया है. भारत - सरकार नयी तकनीक के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को भी संभालने में कामयाब हुआ है. तभी हम दिव्य और भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है. 207 करोड़ रुपया से अधिक राशि का व्यय कर बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्विकास और लगभग 3.5 करोड़ की लागत से सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल मंदिर कॉरिडोर का पुनरुद्धार किया गया. चार धाम राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी कार्यक्रम के तहत 889 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को विकसित किया जा रहा है.

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोष की प्रतिमा का अनावरण, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, क्रांति मंदिर, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारी सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित कर रहा है. ऐसे अनेको कार्य जो मोदी सरकार ने पिछले 09 वर्षों में सफलता पूर्वक पूरा किया है, जिससे देश के लोगो का विश्वास नरेंद्र मोदी सरकार के ऊपर बढ़ी है. यही कारण है कि महागठबंधन के नेताओं में हताशा और निराशा व्याप्त हो गया है. महागठबंधन नेताओ को बताना चाहिए कि जिस राज्य में आप सरकार चला रहे हैं. उसकी उपलब्धि क्या है.

पहले भय और आतंक से ग्रषित बिहार को राजग सरकार के कार्यकाल में बाहर निकाला गया था. जिसे नीतीश कुमार की निजी महत्वकांक्षा मे पुनः भ्रष्टाचार, भय और खौफ में धकेल दिया गया. कभी बिहार की पहचान चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन घोटाला से होता था. बिहार की पहचान अपहरण उद्योग से किया जाता था. बिहार की पहचान नरसंहार के खौफ से किया जाता था. आखिर एक बार पुनः नीतीश कुमार ने इसी तरफ बिहार को धकेलने का चेष्टा किया है. जिसके लिए बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी.