पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना परिणाम को देखकर बोले भाजपा कार्यकारिणी सदस्य- गोपाल शरण सिंह
तीन राज्य में हम लोग के निश्चित सरकार बनेगी. ये जनता इंडिया गठबंधन को तमाचा मारी है. जात-पात की राजनीति वो करना चाहते हैं. ये जात पात के राजनीति के विरोध में वोट है.
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: (बिहार) पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद जब रविवार को जारी मतगणना में धीरे-धीरे प्रत्येक राज्यों के परिणाम सामने आने लगे. तब संवाददाता ने औरंगाबाद निवासी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, गोपाल शरण सिंह से हुई मुलाकात पर सवाल पूछा कि लगभग 3:30 घंटे हो गए. तीन राज्यों में भाजपा बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.. क्या लगता है? भाजपा में मोदी लहर बरकरार है.
तब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, गोपाल शरण सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व में भी आप लोग हमसे व्यान लिए थे. मैं उस समय भी बोला था, कि पांच में से तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी, और आज देखिए. पांच में से तीन राज्यों में हम लोग बढ़त पर हैं, और ये बढ़त अंत - अंत तक 20 वॉ राउंड तक कायम रहेगा. तीन राज्य में हम लोग के निश्चित सरकार बनेगी. ये जनता इंडिया गठबंधन को तमाचा मारी है. जात-पात की राजनीति वो करना चाहते हैं. ये जात पात के राजनीति के विरोध में वोट है.
माननीय राहुल गांधी जी ओ0बी0सी0 और जातीय जनगणना के लिए बहुत जोर दे रहे थे. शायद उनके इस प्रश्न का जवाब जनता ने दिया है, कि देश को विकास चाहिए. जात-पात नहीं चाहिए. ये विश्व का सनातन धर्म का देश है, और सनातनियों का ही देश रहेगा. सनातन धर्म को लेकर के चलें. सनातन धर्म के लोगों को कृपया जात-पात से बांटने का काम नहीं करें. कोई घोड़ा अगर 100 की रफ्तार से चल रहा हो, और उसको दिल्ली जाना हो, और एक घोड़ा 50 की रफ्तार से चल रहा हो, तो हर कोई 100 की रफ्तार से चलने वाले घोड़े को पसंद करेगा. 50 की रफ्तार से चलने वाले घोड़े को कोई पसंद नहीं करेगा.
तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि किसी भी एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में जो भाजपा का दिखाया जा रहा था, कि भाजपा सरकार नहीं बनाएगी. कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहां भी भाजपा आगे चल रही है.
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने कहा कि एग्जिट पोल एक अनुमान है. कुछ सैंपल लेकर के किया जाता है. हर मीडिया वाले अपने-अपने सैंपल कलेक्ट किए. उस बेस पे वो अपना एनालिसिस दिए. ये कोई जरूरी नहीं है, कि उनका जो अनुमान है. वो 100% अनुमान सत्य ही हो. अनुमान अनुमान होता है. किसी का अनुमान सत्य होता भी है. नहीं भी होता है. आज तक यहां राजस्थान को भी दिख रहा था, कि भाजपा पीछे है. बाकी सारे न्यूज़ चैनल राजस्थान को दिखा रहे थे, कि भाजपा की सरकार बनेगी, तो हर किसी का अपना-अपना अनुमान होता है. जो जिससे अपना जिस पार्टी के समर्थन के साथ अप्रोच किया उससे ये लिया. तब संवाददाता ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य से सवाल पूछा कि लोकसभा चुनाव से पहले ये कहा जा रहा था, कि ये चुनाव जो है, सेमीफाइनल है. सेमीफाइनल में भाजपा मतलब पूरी अच्छी तरह से जीत रही है. क्या लग रहा है? 2024 का चुनाव और आसान होगा भाजपा के लिए?
तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार पुनः सरकार तो निश्चित ही बना रही है. 2024 में कहीं किसी से भाजपा को कोई डर नहीं है. भाजपा इतना विकास का काम की है, और देश को इतनी उन्नति के रास्ते पर ले गई है, कि भाजपा की सरकार निश्चित बनी है, और रही बात सेमी फाइनल की, तो मेरा व्यक्तिगत राय है, कि विधानसभा चुनाव में सारा चीज, सारा विषय वस्तु अलग होता है, और लोकसभा चुनाव में अलग होता है. मैं बिहार में भी रेगुलर देखा हूं, कि जो वोटर लोकसभा के चुनाव में भाजपा को वोट करते हैं. उसमें से कुछ परसेंटेज वोटर भाजपा के विरोध में भी वोट करते हैं, तो लोकसभा चुनाव का सारा तथ्य, सर गणित अलग होता है, और विधानसभा का अलग होता है. निश्चित विरोधी खेमा इस चीज को प्रसारित करने में लगे हुए थे, कि ये सेमी फाइनल है, तो लीजिए सेमीफाइनल ही भाजपा जीत गई. अब 2024 में कहां कुछ दिक्कत है. 2024 में माननीय प्रधानमंत्री जी जो बोलते हैं, कि 400 का आंकड़ा इस बार पर करेंगे. निश्चित 400 का आंकड़ा हम लोग 2024 का चुनाव में पार करेंगे.