कांग्रेस नेताओं ने सदर अस्पताल में सहायता केंद्र खोलकर ओ0आर0एस0 तथा विटामिन दवाई का किया वितरण
कांग्रेस नेताओं ने सदर अस्पताल में सहायता केंद्र खोलकर ओ0आर0एस0 तथा विटामिन दवाई का किया वितरण
48 घंटे में 40 से अधिक लोगों को काफी गर्मी की वजह से हो चुकी है मौत - सल्लू खान
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) कांग्रेस नेता सल्लू खान ने प्रेस - विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इंसान को एक दूसरे को हमेशा मदद करनी चाहिए! सदर - अस्पताल औरंगाबाद में सिर्फ दावे ही किए जाते हैं! मगर सबको पता है कि दवा बाहर से ही लेनी पड़ती है! विगत एक सप्ताह से औरंगाबाद जिले में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। मौसम की मार से कई लोगों की सांसें भी टूट गई है, सिर्फ 48 घंटे की ही बात करें, तो करीब 30 से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में हमेशा मरीज भी भरे पड़े हुए हैं! जहां बुधवार को सदर - अस्पताल में कांग्रेसी नेताओं ने मरीजों की सहायता हेतु सहायता केंद्र खोलकर मदद की, जिसमें कांग्रेस नेता मो0 शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा है कि सदर - अस्पताल में हमेशा भीड़ बढ़ती ही जा रही है, और सदर - अस्पताल कर्मचारियों को भी सहयोग करना चाहिए! हमलोग तो मरीजों की सेवा करने के उद्देश्य से सहायता केंद्र खोलकर सेवा कर ही रहे हैं, ताकि मरीजों को कोई कठिनाइयां न हो सके। सदर - अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को हम लोग निःशुल्क ओ0आर0एस0 के साथ विटामिन की दवाई भी वितरण कर रहे हैं। हम लोगों ने सहायता केंद्र पर भी सदर - अस्पताल में आने वाले मरीजों को वितरण किया है।
सल्लू खान का कहना है कि हम स्वयं भी ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर मरीजों को दे रहे हैं! बढ़ते गर्मी प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग से विशेष सावधानी बरतने की भी मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बड़े से लेकर छोटे अस्पतालों तक को भी अलर्ट रखना चाहिए, क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। इंसान को हमेशा एक दूसरे की मदद करना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग तो निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने की बात जरूर करता है! लेकिन हकीकत है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में पीड़ित मरीजों के परिजन को ईलाज के नाम पर जेब ढीली करनी ही पड़ रही है। पर्ची कटवाने के बाद यहां मरीजों को इलाज तो कर दिया जा रहा! लेकिन दवाइयों के लिए निजी मेडिकल स्टोर पर ही जाने की मजबूरी है। ऐसी स्थिति में निःशुल्क इलाज के लिए ग्रामीण ईलाक़े से आने वाले लोगों को दवाई खरीदने में मोटी रकम खर्च हो ही जा रही है। इस कांग्रेस टीम में मो0 जुल्फिकार, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ छोटू, पंकज कुमार सिंह, मो0 फैजान, दीपक कुमार, सुशील कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार, प्रिंस कुमार, सनी कुमार के अलावे अन्य लोग भी शामिल हुए! हालांकि औरंगाबाद में मंगलवार की रात्रि से मौसम का मिजाज भी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है! बादल का रूप ले रहा है! हवा भी ठंडी चल रही है! लेकिन वर्तमान यह भी सच है कि औरंगाबाद में जनता के मुताबिक श्री सीमेंट प्लांट की वजह से ही पूरे शहर में पानी के लिए भी कई दिनों से त्राहिमाम मचा हुआ है! इसके बावजूद भी यहां न तो किसी जनप्रतिनिधि और न ही जिला - प्रशासन को ही ध्यान है!