औरंगाबाद में मंगलवार की संध्या 4 बजे से अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी, बारिश, ओलावृष्टि से हुई भारी नुकसान
The weather suddenly changed in Aurangabad from 4 pm on Tuesday evening, heavy storm, rain and hailstorm caused huge damage.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) संध्या 4 बजे से पूर्व औरंगाबाद शहर में निकली थी तेज़ धूप. लेकिन 4:00 बजे ही अचानक चलने लगी तेज आंधी और बारिश भी हो गई. लगभग 15 मिनट के बाद ही फिर मौसम हो गया शांत, परंतु दुबारा संध्या तकरीबन 5:56 बजे तेज़ आंधी, पानी के साथ - साथ आकाश से गिरने लगी तेज बर्फ के भी टुकड़े. यह सिलसिला क़रीब 5 मिनट तक चलती रही लगातार. इसी बीच जिला मुख्यालय स्थित न्यू एरिया, वार्ड नंबर - 11 में लगाए गए मोबाइल टावर पर भी टुटकर गिर गए पेड़. नतीजतन मोबाइल टावर भी बीच से ही टूटकर गिर गया जमीन पर.
इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना के ठीक बगल में ही अरुण कुमार के चाय दुकान पर भी बैठे हुए थे लोग. तब चाय दुकान के पास ही लगी हुईं पेड़ टूटकर अचानक गिर गई, जिससे कई लोगों को लगी चोट, और बच गई जान. शहर में ही पुरानी जी0टी0 रोड तथा कर्मा रोड मे भी सड़क किनारे लगाई गई पेड़ गिर गए मुख्य सड़क पर. घटित घटना के बाद से औरंगाबाद शहर में बिजली हो गई गुल. दूसरे दिन संध्या तकरीबन 6.00 बजे तक बिजली रही गुल.
इसके बाद भी शहर में आई बिजली. तब कर्मा रोड स्थित महावीर नगर, वार्ड नंबर - 02 में एक मिनट भी बिजली नहीं ले पा रही थी लोड, और बिजली हो जा रही थी गुम. यही सिलसिला चलता रहा बुधवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे तक, और औरंगाबाद शहर में पानी के लिए घर - घर मचा रहा त्राहिमाम, क्योंकि पुरे औरंगाबाद शहर वासी समरसेबल मोटर पर ही हैं निर्भर. वहीं रफीगंज संवाददाता से मिली जानकारी की अनुसार शहर में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई. तेज आंधी आई, परंतु ओलावृष्टि नही हुई, और शहर में रात भर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति भी रही जारी. नबीनगर संवाददाता से मिली जानकारी अनुसार दुसरे दिन दोपहर तक भी शहर में नही सुधर पाई थी बिजली. इस प्रकार कई स्थानों पर हुई भारी क्षति. रबी फसल भी हुई बर्बाद.