पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई छापेमारी के दौरान चकरबंधा के जंगलों में पुलिस टीम को मिली काफी सफलता

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई छापेमारी के दौरान चकरबंधा के जंगलों में पुलिस टीम को मिली काफी सफलता

अजय कुमार पाण्डेय

औरंगाबाद: ( बिहार ) पुलिस - अधीक्षक औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सी0आर0पी0एफ0, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस द्वारा अपर पुलिस - अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में चकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सतत् अभियान के क्रम में शुक्रवार दिनांक - 15 जुलाई 2022 को शिकारी कुआँ एवं इसके आस - पास के पहाड़ी क्षेत्र से सामग्री बरामद हुई, जिसे प्राप्ति स्थल पर ही विनिष्ट कर दिया गया है। अग्रेतर कारवाई की जा रही है। छापामारी अभियान भी लगातार जारी है। बरामद सामग्री में 12 का एक बैटरी, 01 किलोग्राम सर्फ, 01 - 01 किलोग्राम का 04 स्टील केन, 06 स्टील प्लेट, 01 फ्राई पैन स्टील, 01 स्टील मग, 04 सर्विस स्पून बड़ा साइज, 03 स्टील डोंगा, 04 टॉर्च सेल, 05 मोबाइल डी0सी0 चार्जर, 02 किलोग्राम अमूल दूध का पाउडर, 01 टेबल लैंप, 02 कोबरा कैप, 01 ब्लैक बेल्ट, मेडिसिन ऑफ वेरियस टाइपस का एक स्मॉल बॉक्स, 01 किलो ग्राम नमक, 01 सेविंग किट, 01 डंगरी ब्लैक, 01 सीसर, 01 मच्छर नेट, 02 मीटर लाल कपड़ा, 01 सेलो टाइप, 06 पैकेट ओ0आर0एस0, 30 मीटर प्लास्टिक रोप, 01 पिट्ठू बैग, 03 पॉलीथिन सीट, 01 ट्रेजरी गोदरेज, 08 मोऐस्ट लिटरेचर नोस, 01 छाता, 01 स्टील ग्लास, 50 नोस नहाने का साबुन, 01 सोलर प्लेट, 50 लीटर प्लास्टिक 01, प्लास्टिक का बाल्टी 01, 01 स्लीपिंग बैग, प्लास्टिक केन 15 लीटर 04 नोस, पुल स्विच प्लास्टिक हेतु आई0ई0डी0एस0 02 नोस, 01 बंडल 100 मीटर फ्लेक्सी तार, 02 किलोग्राम ग्रीस शामिल है! इसके अलावे 12 आई0ई0डी0 भी मिला जिसे वही बर्बाद कर दिया गया! 55 किलोग्राम आई0ई0डी0 में प्रयुक्त होने वाला एलुमिनियम पाउडर भी मिला है, जिसे वही जला दिया गया! जिसका विभागीय प्रेस - विज्ञप्ति भी व्हाट्सएप के माध्यम से जारी किया गया है!