लोजपा (रामविलास) औरंगाबाद मिलन समारोह सह समीक्षा बैठक हुई संपन्न
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का मिलन समारोह सह समीक्षा बैठक संपन्न हो गया. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. यह कार्यक्रम मुख्य रूप से पार्टी में शामिल होने वाले नये कार्यकर्ताओं के उद्देश्य से ही रखा गया था. साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पार्टी पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की ओर से संगठन की मजबूती हेतु दिनांक 02 सितंबर 2022 से लेकर लगातार दिनांक 04 सितंबर 2022 तक विभिन्न अलग अलग स्थानों पर तीन दिनों तक कार्यक्रम चलाई जाएगी.
लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के इस कार्यक्रम में औरंगाबाद जिला प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ़ गबरु सिंह, प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय कुमार यादव, प्रदेश महासचिव सह कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, सरूण पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर, अनुसूचित जाति / जनजाति जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान संगठन महामंत्री, रणधीर कुमार सिंह, कुसुम देवी, जिला उपाध्यक्ष, सुरेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष, विजेंद्र कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, रंजू वर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष, दिलीप सिंह, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष, राजेश सिंह, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मार्कंडेय तिवारी, अजय पासवान के अलावे अन्य लोग भी मौजूद रहे. इस आयोजित कार्यक्रम में जो भी नये लोगों ने भाग लेते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का दामन थामा. उनका बारी बारी से पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
ध्यातव्य हो कि इस आयोजित कार्यक्रम में मदनपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली चेई नवादा पंचायत के दूसरी बार लगातार पैक्स अध्यक्ष बने नागवंश सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का दामन थामने के बाद मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हो सकता है, आने वाले समय में मौका मिला, तो मैं अपने पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार हैट्रिक लगाने का भी काम करूंगा. आज मैं लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) में जो ज्वाइन किया हूं. उसमें सोनु सिंह का बहुत बड़ा योगदान है, और मैं लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को देखकर भी काफी प्रभावित हुआ हूं.
यही वजह है कि आज मैं लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) का आप लोगों की मौजूदगी में ही सदस्यता ग्रहण कर लिया, तथा हम इमानदारी पूर्वक पूर्वक संगठन को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए भी काम करेगे. तब प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू कुमार सिंह ने भी मंच से इनका परिचय देते हुए कहा कि ऐसे ये मेरे रिश्तेदार भी हैं. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष, अभिषेक कुमार सिंह ने भी पार्टी का दामन थामकर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं छात्र जनता दल यूनाइटेड का जिलाध्यक्ष भी रहा हूं. लगातार सामाजिक कार्यों में ही रहा हूं. लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान जी की सोच बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. वही पार्टी में नई सदस्यता ग्रहण करने के बाद अयोध्या चंद्रवंशी ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज नागवंश सिंह जी के माध्यम से ही पार्टी में ज्वाइन किया हूं. मैं मदनपुर प्रखंड में सफल सामाजिक कार्यकर्ता भी रहा हूं.
1990 की क्रांति से ही जुड़ा हुआ हूं. दलितों / पिछड़ों के लिए एवं जात पात से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिए भी लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान ने जो हमेशा काफी काम किया है. इसी लिए मैं सर्वप्रथम उन्हें नमन करता हूं. इसके बाद मंच से संबोधन के दौरान ही बगैर किसी का नाम लिए हुए निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिन्ह भी छिनना चाहा, गद्दारी की.
आज अधिकांश राजनीति में छलावा ही है. लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, चिराग पासवान की सोच को देखते हुए ही मेरा भी सोच जगा. इसी वजह से मैं भी आज प्रभावित होकर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद उप मुखिया, उमेश सिंह, संजय यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू, रोहित कुमार सिंह, सोनौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, बलवंत कुमार सिंह, जयहिंद तेंदुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, प्रदीप पाल, ओबरा प्रखंड के वार्ड संघ अध्यक्ष, शुभम कुमार सिंह, अंबा, विशाल कुमार, अंबा, अंकित तिवारी, मदनपुर, संजय यादव, मदनपुर, उमेश सिंह, परसावां अंबा के रहने वाले राजू कुमार ने भी पार्टी में सदस्यता ग्रहण कर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग मिल जुलकर इमानदारी पूर्वक पार्टी के लिए काम करेंगे. इसी अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश सचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज हम लोगों के बीच में विभिन्न दलों के युवा साथी माननीय, चिराग पासवान जी से प्रभावित होकर पार्टी में ज्वाइन किए.
आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को, किसानों को, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. विजन डॉक्यूमेंट को लोगों को समझाना है, और अधिक से अधिक मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के दुशासन से त्रस्त रहने के कारण जो बिहार में हवा पैदा हुआ है. लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ध्वस्त हो गया है. बेरोजगारी मजाक बनकर रह गया है. नौकरी देने का जो वादा किए. वो भी मजाक बनकर रह गया है. इस परिस्थिति में बिहार की जनता को जो उम्मीद बनकर माननीय, चिराग पासवान आए हुए हैं, तो हम लोगों को एक मात्र उद्देश्य है कि नये नये लोगों को इस पार्टी में जोड़ना हैं, और हमारे नेता जो है, चिराग पासवान जी . उनके नीतियों को जनता के बीच ले जाना है.
आप सब को भी मालूम है कि हमारे नेता, चिराग पासवान जी बिहार की जनता का जो भी दुःख दर्द है. उसे बांटने के लिए घर घर पहुंचते हैं. चारों तरफ जो अराजकता का माहौल है. उस माहौल में सारे नेता पटना तथा दिल्ली ए0सी0 में निवास कर रहे हैं. लेकिन हमारे नेता आज देख रहे हैं कि बाढ़, सुखाड़ में, किसान की समस्या को लेकर हर जगह प्रत्येक जिले में लगातार दौरा कर रहे हैं. सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक आज भी उनका लगातार दौरा कार्यक्रम चल रहा है. इसीलिए हमारे युवा माननीय, चिराग पासवान जी के नेतृत्व में भविष्य देख रहे हैं. उससे जो लोगों को आकर्षण हो रहा है, और मुझे भी पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ेगी. वही औरंगाबाद के जिला प्रभारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरु सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता को यदि विश्वास है, तो वो चिराग पासवान पर. इसलिए आप लोगों के माध्यम से कहीं न कहीं घर घर में मैसेज जाता है, खबर जाता है, चिराग पासवान की. कार्यशैली का तरीका जाता है. कहीं न कहीं विश्वास आज के डेट में लोग चिराग पासवान पर करते हैं. इसलिए आज कतार लगी हुई है लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) पासवान में. इनके पार्टी में लोगों को जुड़ने का, और इसके अलावा कोई वजह नहीं है. वजह एक ही बात की है, कि बिहार में चिराग पासवान ने जो अपना डॉक्यूमेंट्री तैयार किया है.
आपने देखा होगा कि पिछले कई सालों से आज अगर वे चाहते, तो केंद्र में मंत्री रहते. लेकिन उसको भी ठुकरा दिया. प्रदेश में उनके लोग मंत्री रहते. मगर उसको भी ठुकरा दिया. उनका एक ही संकल्प है, कि जो हमारा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ समझौता करेगा. उसके बातों पर खरा उतरेगा. मैं उसी के साथ समझौता करुंगा. अंत में प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू कुमार सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जो लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान जी नेता हैं. उनका जो युवा सोच है, और उनका सपना है.
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. इसी से प्रेरित होकर सारे लोग हमारे, उनके पार्टी की ओर अपना विश्वास जता रहे हैं, कि नहीं यदि बिहार को अब आगे ले जाना है. स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में या फिर अन्य किसी क्षेत्र में. बिहार को हिंदुस्तान के किसी भी पटल पर लाना है, तो चिराग पासवान को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाना होगा. हमारा चिराग को जितनी मजबूती हम देंगे. उतना ही तेज चिराग जलेगा, और बिहार उतना ही गति से पूरे हिंदुस्तान की धरती पर दौड़ेगा. ध्यातव्य हो कि इस कार्यक्रम में बैठक की अध्यक्षता एवं मंच संचालन जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर ने ही किया.