Delhi Schools Closed: सर्दी से बच्‍चे बेहाल, दिल्ली में 15 जनवरी तक सभी प्राइवेट स्कूल भी रहेंगे बंद .

दिल्ली सरकार ने सर्दी के कहर और शीत लहर को देखते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें 25 दिसंबर के सर्कुलर का हवाला देते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने की सलाह दी गई है।

Delhi Schools Closed: सर्दी से बच्‍चे बेहाल, दिल्ली में 15 जनवरी तक सभी प्राइवेट स्कूल भी रहेंगे बंद .
Picture: Farhan Siddiqui

नई दिल्ली : दिल्ली में शीत लहर को देखते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 तक बंद करने का आदेश दिया गया। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 25 जनवरी के सर्कुलर को आगे जारी रखने का फैसला करते हुए स्कूलों को शीत लहर के मद्देनजर 15 जनवरी तक बंद करने की सलाह दी जाती है। इससे पहले प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही छुट्टी घोषित की गई थी। दिल्ली में अभी भी कोहरे के साथ ही भीषण ठंड जारी है। राजधानी में पारा 1.5 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से बच्चों को राहत मिलेगी। हालांकि, 9 से 12वीं कक्षा के बच्चों की रेमिडियल क्लासेज जारी रहेंगी।

9 से स्कूल खोलने की तैयारी में थे स्कूल
इससे पहले राजधानी के कई प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलने की तैयारी में थे। इसको लेकर कई स्कूलों ने पैरंट्स को वॉट्सऐप ग्रुप और ईमेल के जरिए बच्चों को स्कूल भेजने का नोटिस भी भेज दिया था। अब शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक की छुट्टियों का सर्कुलर सभी सरकारी स्कूलों के अलावा अब प्राइवेट स्कूलों को लेकर भी जारी कर दिया है। ऐसे में नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय कार्रवाई कर सकता है।

दिल्ली में बढ़ी ठंड, फैसले बच्चों को राहत
दिल्ली में अचानक ठंड काफी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि राजधानी में पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में प्राइवेट स्कूल को बंद किए जाने संबंधी सर्कुलर से हजारों पैरंट्स को राहत मिली है। इससे पहले कई पैरंट्स का कहना था कि सुबह इतनी ज्यादा ठंड है। छोटे बच्चों के लिए अभी से स्कूल खोलना सही नहीं। कड़ाके की ठंड में कई लोग बीमार हो जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को ठंड से बचाकर रखना जरूरी है।

छुट्टियां बढ़ाने की मांग की गई थी
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की थी। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना था कि ठंड की वजह से सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही छुट्टी हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की थी कि प्राइवेट स्कूलों में भी 15 जनवरी तक छुट्टियां की जाएं।

ISMA Times