वैश्विक उत्कृष्टता मंच के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन, इंडियन आइकन अवार्ड एवं मानव अधिकार की कार्यशाला होगी दिल्ली में

Indian Icon Award and Human Rights Workshop will be held in Delhi by Global Excellence Forum

वैश्विक उत्कृष्टता मंच के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन, इंडियन आइकन अवार्ड एवं मानव अधिकार की कार्यशाला होगी दिल्ली में
Indian Icon Award and Human Rights Workshop will be held in Delhi by Global Excellence Forum

केंद्रीय मंत्री माननीय गजेंद्र सिंह जी शेखावत और माननीय सोम प्रकाश  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली। नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 1 अक्टूबर, 2023। को लीला एंबिएंस होटल न्यू दिल्ली में ह्यूमन राइट्स का वर्कशॉप एवं इंडियन आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिस के मुख्य अतिथि माननीय गजेंद्र सिंह जी शेखावत ( केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) और माननीय सोम प्रकाश  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, भारत सरकार होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,मीनू जी, संजय जी, मंत्री जी के आवास पर जाकर भव्य मुलाकात की और बताया यह समारोह एक दिवसीय रहेगा जिसमें विशिष्ट अतिथियों में माननीय ठाकुर रघुराज सिंह (श्रम मंत्रालय, राज्य मंत्री), माननीय मामा नाटुंग जी (वन एवं पर्यावरण मंत्री, अरुणाचल प्रदेश सरकार), माननीय के. जी. वालकृष्णन जी ( पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं एक्स चेयरमैन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग) माननीय कुलदीप सिंह जी ठाकुर (कमिश्नर अंडमान निकोबार)विनय कपूर मेहरा (वाइस चांसलर, डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी सोनीपत हरियाणा) माननीय अनिल जी चौधरी (न्यायधीश मुंबई) माननीय डॉ संदीप मारवा जी (भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर) माननीय डॉ. ओम प्रकाश जी (IAS निदेशक एवं संयुक्त सचिव, राजस्थान सरकार) डॉ इंद्रजीत घोष ( चेयरमैन एम एस एम ई) माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार (इसरो वैज्ञानिक) डॉ गौरव गुप्ता (अध्यक्ष लायन क्लब दिल्ली), डॉ एन डी माथुर (डायरेक्टर मणिपाल यूनिवर्सिटी) श्रीमान राकेश अरोड (दिल्ली हाई कोर्ट) श्रीमती शोभना नारायण जी (बॉलीवुड कथक नृत्य पदम श्री), श्री संजय गुप्ता (डीसीपी दिल्ली पुलिस) माननीय गिरीश कुमार आई.जी, S.K नंदा सेवानिवृत्त आई.एस. ,वर्ल्ड न्यूज चेयरमैन  संजय जी, विनय वर्मा  प्रवक्ता भाजपा दिल्ली (युवा), निदेशक - भारतीय विविधीकृत सतत कृषि सहकारिता मंत्रालय (भारत सरकार),सीमा शर्मा ( जिला  सचिव बीजेपी),आदि होंगे संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ नईम जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से एवं विदेश से अतिथि भाग लेंगे