नोएडा - बरौला में “सिटी बाइक्स 24” नाम से स्पीडफोर्स मल्टी ब्रांड टू व्हीलर सर्विस ब्रांच का हुआ शुभारंभ.

Speedforce multi brand two wheeler service branch named City Bikes 24 inaugurated at Noida - Baraula.

नोएडा - बरौला में “सिटी बाइक्स 24” नाम से स्पीडफोर्स मल्टी ब्रांड टू व्हीलर सर्विस ब्रांच का हुआ शुभारंभ.
Speedforce multi brand two wheeler service branch open in Noida - Baraula

इस नए सर्विस सेंटर ने सभी टू व्हीलर मालिकों को राहत दी है. 

यह सर्विस सेंटर टू व्हीलर्स से संबंधित सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाएगा.

नोएडा 5 April, 2023: स्पीडफोर्स देश की इकलौती नंबर वन इंटरनेशनल कंपनी है जो सभी ब्रांड की बाइक्स के लिए रिपेयर सर्विस मुहैया कराती है. गौतमबुध नगर में नई शाखा का उद्घाटन श्रीमती धर्मशीला जी (श्री आलोक कुमार जी की माता जी) और श्री नंद किशोर जी द्वारा सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रिबन काट कर किया गया. 

इस स्पीडफोर्स सर्विस सेंटर में बजाज, हीरो, होंडा, यामाहा, टीवीएस जैसी सभी बाइक्स के लिए ग्राहकों को रिपेयर की सुविधा उपलब्ध है.  इसके अलावा ब्रेक सर्विस, ब्रेक डाउन, बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑयलिंग, बैटरी, एक्सीडेंट सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट और एएमसी भी उपलब्ध हैं. 

स्पीड फोर्स कंपनी के फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट हेड (नार्थ इंडिया) श्री अनिल कुमार गुप्ता, टेक्निकल हेड (नार्थ इंडिया) श्री दीपक वर्मा, आसिफ़ ख़ान एवं राजेश कुमार मौजूद रहे.उन्होंने बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस केंद्र में ग्राहकों को हर ब्रांड की बाइक के स्पेयर पार्ट्स किफायती दामों पर मिल सकते हैं साथ ही दोपहिया वाहनों का बीमा भी इसी जगह पर लिया जा सकता है. इस सेवा केंद्र में प्रशिक्षित कर्मचारी हैं. 

स्पीडफोर्स कंपनी की स्थापना दीपेन बरई, कपिल भिंडी और अशोक एम.  शाह ने 2011 में किया है.  इन तीनों को ऑटोमोबाइल उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है.  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया नीति से प्रेरित होकर, कंपनी काम कर रही है और कई शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है.