केजरीवाल की नीतियों से परेशान सभी दिल्लीवासी पोल खोल अभियान का कर रहे हैं समर्थन-आदेश गुप्ता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के 278 मंडलों के सभी पोलिंग बूथों पर केजरीवाल सरकार के झूठ के खिलाफ चलाया गया जोरदार पोल खोल अभियान आदेश गुप्ता- केजरीवाल की नीतियों से परेशान सभी दिल्लीवासी पोल खोल अभियान का कर रहे हैं समर्थन केजरीवाल को सत्ता पर बैठाने वाला दिल्ली का हर नागरिक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है केजरीवाल अपने अहंकार में दिल्ली की आम जनता से किये वायदों को भूल चुके हैं केजरीवाल जनता को साफ पानी पिलाने की जगह सस्ती शराब पिलाकर पैसा इकट्ठा करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनके हाथों में केजरीवाल अपने नाम की होर्डिंग्स पकड़ाकर चौराहे पर प्रदूषण कम करने का नाटक करवा रहे थे दिल्ली के किसानों को किसान का दर्जा ना मिलना और कमर्शियल दर पर बिजली शुल्क वसूलना शर्मनाक है-मीनाक्षी लेखी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए राशन को गोदामों में सड़ा दिया गया लेकिन केजरीवाल सरकार ने उसे गरीबों के बीच नहीं बांटा-रामवीर सिंह बिधूड़ी
नई दिल्ली, 21 मई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा नेता दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता के बीच जाकर पिछले आठ दिनों से लगातार केजरीवाल सरकार के झूठ और वायदों के पूरा ना करने की पोल खोल रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज दिल्ली के सभी 278 मंडलों के सभी पोलिंग बूथों पर भाजपा नेताओं ने केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए लोगो से सीधा संपर्क किया। लोगों के बीच जाकर भाजपा नेताओं ने हैंड पम्पलेट के माध्यम से लोगों से संवाद कर मुख्य रूप से 10 मुद्दे पर केजरीवाल द्वारा बोले गए झूठ का पर्दाफाश किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज नवीन शाहदरा जिले के गोकलपुरी विधानसभा, रोहताश नगर विधानसभा व सीमापुरी विधानसभा के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाकर लोगों को केजरीवाल की सच्चाई से परिचय कराते हुए कहा कि जनता से झूठे वादे करना इस सरकार की खराब नीयत दर्शाती है। भाजपा कार्यकर्ता पूरी दिल्ली भर में इस र्भ्ष्ट और झूठी सरकार की सच्चाई को लोगों तक पहुँचा रही हैं। भाजपा द्वारा चलाये गए पोल खोल अभियान का समर्थन भी बड़ी संख्या में आम जनता से मिल रहा है। आज दिल्ली का हर नागरिक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है जिसने केजरीवाल को सत्ता पर बैठाया था।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जो सरकार सात सालों में पीने का साफ पानी तक जनता को नहीं दे सकती उससे बाकी किसी चीज की उम्मीद नहीं की जा सकती है। आज केजरीवाल को पानी की जगह जनता को सस्ती शराब पिलाकर पैसा इकट्ठा करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। केजरीवाल चुनाव के वक़्त इतने सारे झूठे वायदें करते हैं चाहे वह महिलाओं को लेकर हो, युवाओं के रोजगार को लेकर हो या फिर गरीब, पिछड़े और दिहाड़ीदार मजदूरों को लेकर हो, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे अपनी जीत के अहंकार में दिल्ली की आम जनता से किये वायदों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम जनता के टेक्स पेयर्स के पैसों को प्रदेश के विकास कार्यों में लगाने की जगह दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव में पानी की तरह बहाते हैं जिससे दिल्ली आर्थिक रूप से कमजोर होती जा रही है। इतना ही नहीं केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने पिछले सात साल के कार्यकाल में सिर्फ 440 रोजगार दे पाए हैं।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि वर्ल्ड क्लास शिक्षा व्यवस्था की बात करने वाले केजरीवाल जिन बच्चों के हाथ में पेन और किताबें होनी चाहिए उनके हाथों में अपनी लगी फोटो के होर्डिंग्स और पोस्टर लगाकर चौराहे पर खड़े कर देते हैं। आज दिल्ली प्रदूषण की राजधानी बन चुकी है लापरवाह केजरीवाल इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने की जगह दूसरे राज्यों में चुनावी पर्यटन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आये दिन आग लग रही हैं, और गरीबों की दुकाने जलकर राख हो रही है, लोग मर रहे हैं लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई केजरीवाल सरकार को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का विकास सिर्फ होर्डिग्स और पोस्टरों में दिखता है जबकि जमीनी स्तर पर केजरीवाल सरकार सबकुछ खोखला कर चुकी है। सिघु बार्डर पर बैठे किसानों को सबकुछ सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराते रहे, लेकिन दिल्ली के किसानों को किसान का दर्जा तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था जब भी किसी स्थान पर कोई शराब का ठेका खुलेगा तो वे उस एरिया के महिला संगठन एवं आरडब्ल्यूए के लोगों से परामर्श लेकर खोलेंगे और आज अपनी जेब भरने के लिए उन्होंने रिहायशी क्षेत्रों, स्कूलों, मंदिरों एवं गुरुद्वारों सहित मुख्य बाजारों में भी शराब के ठेके खोल दिये हैं।
नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में जब से केजरीवाल की सरकार बनी है, पूरा का पूरा सिस्टम गर्त में चला गया। बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति इस समय बद्दतर हो चुकी है। फायदे वाला जलबोर्ड हर साल 2000 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है और 57000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करने में व्यस्त हैं इसीलिए उन्होंने रोहिंग्या-बंग्लादेशियों को बसाकर दिल्ली दंगे करने वालो को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। गरीबो के लिए केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया। कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए राशन को गोदामों में सड़ा दिया गया लेकिन गरीबों के बीच नहीं बांटा गया जबकि उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी।
आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुए पोल खोल अभियान में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी महरौली में, सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह नजफगढ़ के विकासपुरी में, सांसद श्री हंसराज हंस उत्तर पश्चिम के रोहिणी में पोल खोल अभियान में शामिल होकर केजरीवाल सरकार की सच्चाई को लोगों तक पहुँचाया। इसके साथ ही आज के पोल खोल अभियान में प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मलहोत्रा एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, श्री अशोक गोयल देवराहा, श्री सुनील यादव, श्री वीरेंद्र सचदेवा, श्री राजीव बब्बर एवं श्री जयवीर राणा सहित प्रदेश, मोर्चा, जिला, एवं मंडल के पदधिकारी भी पोल खोल अभियान में शामिल हुए।