गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में बैसाखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में बैसाखी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यालय की प्रार्थना सभा में मूल मंत्र के पाठ के पश्चात गुरबाणी का शबद गायन किया गया. इसके बाद ग्यारहवीं कक्षा की मान्या मलिक ने बैसाखी पर भाषण दिया और दसवीं कक्षा के छात्र जगजीत सिंह ने 'खालसा पंथ 'की स्थापना पर आधारित कविता प्रस्तुत की. विद्यालय की छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इसके पश्चात विद्यार्थियों ने भाँगड़ा की प्रस्तुति की जिससे सारे छात्र झूम उठे.
विद्यालय की प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर जी ने विद्यार्थियों को बैसाखी मनाने के विभिन्न कारण तथा इसके महत्व से प्रश्नावली विधि के माध्यम द्वारा अवगत करवाया. उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों तथा स्टाफ को बैसाखी की बधाइयाँ दीं. इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजमेंट द्वारा भी स्टाफ को शुभकामनाएं दी गईं.
विद्यालय के मैनेजर सरदार जगजीत सिंह जी, गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन के प्रधान सरदार हरमनजीत सिंह जी, स्कूल के चेयरमैन सरदार बलदीप सिंह राजा जी के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों की सराहना की गई.विद्यालय के स्टाफ को बैसाखी के लिए शुभकामनाएं दी गई.