भाजपा परेशान है कि भारत जोड़ो यात्रा को कैसे बदनाम करे: गया कांग्रेस

भाजपा परेशान है कि भारत जोड़ो यात्रा को कैसे बदनाम करे: गया कांग्रेस

विश्वनाथ आनंद :

गया (मगध बिहार): आजादी के बाद भारत के इतिहास में कन्याकुमारी से कश्मीर तक कि 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा को भाजपा बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही है, कभी कंटेनर, तो कभी राहुल गांधी का टी शर्ट, तो कभी उनका जूता के बारे में तरह, तरह के भ्रामक बयान से प्रतीत होता है कि भाजपा के लोग काफी घबराए हुए हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, जमीर शहीदी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मो असरफ इमाम, मो समद, आदि ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही.

उन्होंने आगे कहा कि कंटेनर, टी शर्ट, जूता के बाद अब केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी किस प्रकार सफेद झूठ बोल रही है कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू करने पर राहुल गांधी, स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा को नमन नही किए, जिसे सुनकर देशवासी अचंभित है, क्योंकि राहुल गांधी 07 सितंबर को 03 बजे स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा को कन्याकुमारी में नमन किए थे, जिसे संपूर्ण देशवासियों ने देखा था.

नेताओ ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा आज छठे दिन केरल के तिरुवंतपुरम पहुंच रही है, इस छह दिनों की यात्रा में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाए, आमजन का जनसैलाब उमड़ पड़ी है, लोग राहुल गांधी से मिल कर रूबरू होते हुए बाते कर रहे है, और संवाद स्थापित कर बेहद खुश हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आम आवाम भारत जोड़ो यात्रा की सराहना करते थक नही रहे है, लोगो को यह पूरा यकीन है कि इस यात्रा से देश से नफरत, असमानता, असहिष्णुता आदि दूर होगी, महंगाई, बेरोजगारी पर गूंगी, बहरी बनी भाजपा सरकार को झकझोर कर उठाएगी, अनाज एवम् खाद्य सामग्रियों पर लिए जा रहे जी एस टी को खत्म कराने की आवाज बुलंद होगी, सेना में कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अग्निपथ योजना वापस कराने में बल मिलेगी.

नेताओ ने आगे कहा कि यह यात्रा 150 दिनों तक 12 राज्यो एवम् 02 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. जिन राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा नहीं जाएगी, वहां के लोग अपने राज्य से सबसे नजदीक वाले जगहों में शामिल होकर कम से कम चार, पांच दिन, 100 किलोमीटर जरूर पैदल चलेंगे. साथ ही साथ अपने प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत, में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर पैदल मार्च करेंगे.