भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा भिवानी गौरव सम्मान-2022 व लोक उत्सव का आयोजन

भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा भिवानी गौरव सम्मान-2022 व लोक उत्सव का आयोजन

विश्व को एकता का संदेश दे रहा है भिवानी परिवार मैत्री संघ : शाहनवाज हुसैन

दूसरों को सम्मान देना अपने आप में सराहनीय : एनडी गुप्ता

भिवानी, 31 अक्टूबर: भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिवानी गौरव सम्मान-2022 व लोकउत्सव का आयोजन राजनिवास मार्ग पर स्थित शाह ऑडिटोरियम में भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम स्मृति सत्र सेवामूर्ति सूरजभान बगड़िया को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री एनडी गुप्ता रहे । कार्यक्रम में मंच का संचालन संयोजक श्री प्रमोद शर्मा ने किया।  

स्मृति सत्र में भिवानी के रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार व साहित्यकार डॉ. श्याम वशिष्ठ को पंडित माधव मिश्र सम्मान साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार दादरी के झिंझर निवासी श्री राममेहर शर्मा को निर्भीक, निष्पक्ष व नि:स्वार्थ पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में बाबू बनारसीदास गुप्ता सम्मान दिया गया। भिवानी की ही डॉ. वंदना वत्स को ओजस्वी सम्मान-2022 के रूप में नारायणी देवी महावीर प्रसाद भग्गनका का सम्मान प्रदान किया गया।

इसके पश्चात द्वितीय सत्र लाला शिवलाल सर्राफ की स्मृति में आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भिवानी के विधायक श्री घनश्याम सर्राफ भी आमंत्रित थे। इस सत्र में भिवानी के ही श्री ओपी गोयल को राष्ट्र सेवा के लिए पंडित नेकीराम शर्मा सम्मान प्रदान किया गया। भिवानी के श्री मदनपाल चौहान को खेलों में उपलब्धि के लिए सुरजीत सिंह सम्मान प्रदान किया गया। भिवानी के गांव बड़दू चैना निवासी आईपीएस डॉ. राजश्री को लोक प्रशासन एवं ग्राम विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए चौ. बंसीलाल सम्मान प्रदान किया गया, जो भिवानी परिवार मैत्री संघ के सदस्य उन्हे उनके निवास स्थान पर जाकर देंगे।

तृतीय सत्र लाला रामचंद्र जैन स्मृति सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन थे। इस सत्र में बधवाना गांव निवासी व राष्ट्रीय स्तर के रंगकर्मी श्री जर्नाधन शर्मा को कला एवं संगीत के क्षेत्र में पंडित गोपाल कृष्ण सम्मान प्रदान किया गया। भिवानी के श्री राजेश डुडेजा को सेवा के क्षेत्र में व लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु श्री फकीरचंद सम्मान प्रदान किया गया। गांव कादमा के डॉ. महावीर अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में श्री राम कृष्ण गुप्ता सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ देश में एकता व भाईचारे की एक मिसाल कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां विश्व में लोग धर्म व जाति के नाम पर आपस में लड़ रहे है, वही भिवानी परिवार मैत्री संघ के सदस्य समाज के निर्माण एवं विकास में एकजुट होकर लगे हुए हैं। उन्होंने भिवानी मे निर्माणाधीन अग्रसेन भवन के लिए किए जा रहे अग्रवाल समाज के बंधुओं की प्रशंसा की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद CA एनडी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान हस्तियों को सम्मानित करने का कार्य अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। यह क्रम चलता रहना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भिवानी के विधायक श्री घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी के लोगों को जिला व राज्य से बाहर एकजुट करना श्री राजेश चेतन व भिवानी परिवार मैत्री संघ एक बेहतर कार्य कर रहे है।

सभी सम्मानित व्यक्तियों को स्मृति चिह्न, स्मृति पत्र, शॉल, नारियल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शिवरत्न गुप्ता, श्री रामदेव तायल, श्री संजय गोयल, श्री सुरेश गुप्ता, श्री विजय किशन धारेडू, श्री कमल भारद्वाज, श्री विजय गुप्ता, श्री हरिराम खिच्चूका, श्री दिनेश गुप्ता, श्री संजय जैन, श्री प्रमोद शर्मा, श्री रणविजय सिंह, श्री जगतनारायण भारद्वाज, श्री हंसराज रलहन, श्री सुनील अग्रवाल, श्री सुशील गनोत्रा, श्री पवन मोडा, श्री मनीष गोयल, श्री विनय सिंघल, श्री सुनील बंसल, श्रीमती मीनाक्षी गर्ग, श्री सुनील शर्मा, श्री विनोद देवसरिया, श्री गोविंदराम बंसल, श्री कपिल बगडिय़ा, श्री संजय गुप्ता, श्री सचिन मेहता,श्रीमती पूजा बंसल, श्री वरूण मित्तल, श्री सांवरमल गोयल, श्री एनआर जैन, श्री उमेश मित्तल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री महेंद्र चावला, श्री सुखदर्शन सिंह, श्री राजेश ठुकराल, श्री रमेश गोयल, श्री क्षितिज मित्तल, श्री महादेव जिंदल,श्री भोजराज गोयल, डॉ. बुद्धदेव आर्य, श्री श्याम सुंदर सिंघानिया, श्री नरेंद्र सिंघानिया, श्री जगदीश प्रसाद बगडिय़ा, श्री पुरूषोत्तम अग्रवाल, श्री राकेश अग्रवाल, श्री अंकित अग्रवाल, श्री संजय जैन, श्री अजय जैन, श्री अभय जैन समेत हजारों लोग मौजूद रहे।