18 मंजिला ज्ञान मंदिर कुरूक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर विशाल भंडारा

18 मंजिला ज्ञान मंदिर कुरूक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर विशाल भंडारा

ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा निर्माणधीन 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में गीता जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी रूपरेखा वर्ष के अंतिम सूर्यग्रहण के अवसर पर 18 मंजिल ज्ञान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यकारिणी के बैठक में तैयार की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश गोयल ने बताया कि सूर्यग्रहण के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूजा अर्चना की। साल के अंतिम सूर्यग्रहण पर 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के प्रांगण में सर्वप्रथम साधु संतो को भोजन प्रसाद करवाया और हजारों श्रद्धालु ने भंडारे प्रसाद ग्रहण किया और साथ साथ संगीतमय भजन संकीर्तन का भी आनंद लिया। ग्रहण की अवधि के दौरान 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के कार्यकारिणी सदस्यों ने हवन भी किया।

सूर्यग्रहण पर 18 मंजिला ज्ञान मंदिर पर जरूरतमंदों 2000 परिवारों को पांच तरह के अनाज, राशन भी वितरित किए गए और सूर्यग्रहण स्नान के उपरांत प्रदूषण मुक्त अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिकृत नान कोण बैग ब्रह्मसरोवर के घाट पर श्रद्धालुओं को वितरित किए गए। इस विशेष आयोजन पर कुरुक्षेत्र से श्री सुनील गर्ग एवं श्री विनोद सिंघल ने ट्रस्टी बनना सहर्ष स्वीकार किया, सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने दोनो नए बनें ट्रस्टी को बधाई दी। ट्रस्ट के महामंत्री श्री सुभाष बिंदल ने बताया कि सूर्यग्रहण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों एवं ट्रस्टियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहें एवं सहयोग किया गया जिसमे मुख्य रूप से श्री गंगा बिशन गुप्ता (संरक्षक), श्री आई सी बंसल (वाइस चेयरमैन), श्री प्रेम गर्ग (वाइस चेयरमैन), श्री हरी मोहन गर्ग (वरिष्ट उपाध्यक्ष), श्री देशराज सिंगला (कोषाध्यक्ष), डा एन के गोयल (उपाध्यक्ष), प्रीतीपाल गुप्ता (वरिष्ट उपाध्यक्ष), मांगे राम बिंदल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सविता गुप्ता (वाइस चेयरमैन), हिमांशु अग्रवाल (वरिष्ट उपाध्यक्ष), नरेंद्र बिंदल (उपाध्यक्ष),  सतपाल सिंगला - कुरुक्षेत्र, मित्तरसेन गुप्ता - कुरुक्षेत्र, जयभगवान सिंगला - कुरुक्षेत्र, सुरेश तायल पानीपत, विनीत कुमार त्रिपाठी, धर्मपाल गोयल, सुभाष तायल, रवि गर्ग मेहमिया, रामफल अग्रवाल ज्वालाहेरी, आर. डी. गुप्ता GK, अशोक गुप्ता GK, सतीश अग्रवाल पश्चिम विहार (उपाध्यक्ष), श्री एस के गुप्ता (VSPK School), श्रीमती प्रोमिला गुप्ता (VSPK), सतीश गोयल पानीपत, मनोहर लाल गर्ग पीतमपुरा, राम निवास गुप्ता -पानीपत, सुरेंद्र (नया बाजार), जगदीश पानीपत, विकाश मित्तल कुरुक्षेत्र, मोहन लाल बंसल पानीपत, अनिल गुप्ता तरावड़ी, किशन कुमार गोयल (सचिव), भरत मंगला रहें।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी का अभिनंदन किया और बताया कि 18 मंजिला ज्ञान मंदिर पूरे देश नही अपितु विश्व के लिए अनूठी चीज होगी। विश्व का ऐसा ज्ञान मंदिर जिसकी भव्यता देखते ही बनेगी।